Sitaare Zameen Par Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाई आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’, ताबड़तोड़ कमाई से पार किया ₹50 करोड़ का आंकड़ा
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने रिलीज़ के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छलांग लगाई है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।
Sitaare Zameen Par Day 3 Collection: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन, यानी रविवार को शानदार कलेक्शन के साथ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है। आइए जानते हैं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के बारे में।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 29 करोड़ की शानदार कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 59.90 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि 20 जून को रिलीज़ हुई इस फैमिली-स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन वीकेंड आते-आते दर्शकों की दिलचस्पी में बड़ा उछाल देखा गया।
'सितारे ज़मीन पर' के तीन दिनों का कलेक्शन-
पहला दिन - 10.7 करोड़
दूसरा दिन - 20.2 करोड़
तीसरा दिन - 29.0 करोड़
कुल कलेक्शन - 59.90 करोड़
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
यह फिल्म साल 2007 की हिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जिसे कोर्ट द्वारा न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी मिलती है। फिल्म में जेनेलिया देशमुख, दिलीप ताहिल और एक बाल कलाकारों की टुकड़ी भी नजर आती है।
काजल सोम