Aamir Khan: 91 साल की उम्र में आमिर खान की मां करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, 'सितारे जमीन पर' में जीनत हुसैन का होगा खास रोल

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर काफी बज़ है। अब एक्टर ने रिवील किया है कि उनकी 91 साल की मां भी फिल्म में एक्टिंग करने जा रही हैं।

Updated On 2025-06-07 17:24:00 IST

'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगी आमिर खान की मां जीनत हुसैन 

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर काफी सुर्खियों में है। एक ओर जहां फिल्म में 10 नए कलाकार एक्टिंग करते नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर आमिर खान की मां जीनत हुसैन भी पर्दे पर नजर आने वाली हैं। एक्टर की मां 13 जून को 91वां जन्मदिन मनाएंगी। इससे पहले आमिर ने खुलासा किया है कि उनकी मां ज़ीनत हुसैन जल्द ही सितारे जमीन पर से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की इच्छा थी कि जीनत हुसैन फिल्म के एक सीन में नज़र आएं।

जब निर्देशक ने आमिर से रखी ख़ास गुजारिश
आमिर ने बताया कि उनकी मां जीनत आमतौर पर उनकी फिल्मों के सेट पर नहीं जाती थीं, लेकिन सितारे जमीन पर की शूटिंग के दौरान वह अचानक लोकेशन के बारे में पूछने लगीं और फिल्म कैसे बनती है, यह देखने की इच्छा जताई। उस समय फिल्म का आखिरी गाना हैप्पी वेडिंग सॉन्ग शूट हो रहा था।

आमिर ने कहा, "प्रसन्ना मेरे पास आए और बोले, 'सर, अगर आप बुरा न मानें तो क्या आप अम्मी से कह सकते हैं कि वे इस शॉट में आ जाएं? यह फिल्म का आखिरी गाना है, एक शादी का सीन है। वे एक गेस्ट के तौर पर आसानी से फिट हो जाएंगी।' मेरे लिए यह भावनात्मक बात है।"

आमिर का भावनात्मक पल
आमिर ने पहले तो हैरानी जताई और कहा, "तू पागल हो गया है? मेरी हिम्मत नहीं होगी अम्मी को पूछने की, कि फिल्म में शॉट दो। वो बहुत ज़िद्दी हैं। वो नहीं मानेंगी।" हालांकि, निर्देशक के बार-बार कहने पर आमिर ने अपनी मां से पूछा और उनकी मां इस शॉट के लिए राजी हो गईं।

आमिर ने कहा, "मैं हैरान रह गया! और इस तरह वह एक-दो शॉट्स में शामिल हो गईं। यह मेरी एकमात्र फिल्म है जिसमें मेरी मां ने हिस्सा लिया है।"

'सितारे ज़मीन पर' के बारे में
यह फिल्म तारे जमीन पर की अगली कड़ी मानी जा रही है। इस बार आमिर एक बड़ी बास्केटबॉल टीम के सहायक कोच की भूमिका में हैं। लेकिन जब उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है, तो उन्हें दो विकल्प दिए जाते हैं- या तो जेल जाएं या 90 दिनों तक विशेष रूप से असक्षम बच्चों की बास्केटबॉल टीम को ट्रेनिंग दें।

फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में आरूष दत्ता, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषभ जैन, सिमरन मंगेशकर, और आयुष भंसाली जैसे युवा कलाकार भी शामिल हैं। ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीजं होगी।

Tags:    

Similar News