Sikandar on OTT: थिएटर के बाद ओटीटी पर भी सलमान खान की 'सिकंदर' हुई फुस्स, कहानी-एक्टिंग का उड़ रहा मजाक
सुपरस्टार सलमान खान की हालिया फिल्म 'सिकंदर' का जादू फीका रहा। थिएटर रिलीज के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गई।
'सिकंदर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
Sikandar released on OTT: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, हालांकि तब ही इसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर यह फिल्म चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में सिकंदर ओटीटी पर रिलीज हुई है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सिकंदर
बता दें, सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर 25 मई (रविवार) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। इस फिल्म को ऑनलाइन देखने वाले दर्शकों ने काफी ट्रोल किया। फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरू होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने निराशा और नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं। कई यूजर्स ने पूछा कि "आखिर इस फिल्म को बनाने की ज़रूरत ही क्या थी?" तो कुछ ने सलमान खान की फिल्म चॉइस पर सवाल खड़े कर दिए।
ओटीटी पर रिलीज होते ही फिल्म हुई ट्रोल
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "इतनी हिम्मत कहां से लाते हो कि ये फिल्म देख भी लेते हो?" वहीं एक अन्य ने लिखा, "फिल्म बहुत खराब तो नहीं थी... बस बोरिंग थी, लेकिन देखी जा सकती है।" दूसरे ने लिखा, "Netflix पर सिकंदर देखना शुरू किया लेकिन 10 मिनट भी नहीं झेला गया। सलमान खान को ऐसी फिल्में करने से बचना चाहिए या फिर गंभीरता से रिटायरमेंट पर विचार करना चाहिए।"
फिल्म को ओटीटी पर आते ही दर्शकों ने देखा तो जरूर, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं ज्यादातर नकारात्मक ही रहीं। कमजोर कहानी, एवरेज एक्टिंग और कमजोर निर्देशन को लेकर फिल्म का फिर से मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें, इससे पहले जब सिकंदर थिएटर में रिलीज हुई थी तब भी फिल्म का बहुत मजाक उड़ा था और सलमान खान की फिल्म बनाने की चॉइस को ट्रोल किया गया था।
'सिकंदर'e का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अपने निर्देशन और अभिनय के लिए आलोचना झेलने के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए पार करने में सफल रही। आखिर में दुनिया भर में फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की। हालांकि, सलमान खान के फिल्मी स्टैंडर्ड को देखते हुए, सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर एक अंडरपरफॉर्मर माना गया।