Shruti Haasan: श्रुति हासन का ट्रेडिशनल ब्लैक सूट लुक, बिंदी चुरा ले गई फैंस का दिल

Shruti Haasan: एक्ट्रेस श्रुति हासन ब्लैक सूट और काली बिंदी में दिखीं बेहद खूबसूरत, उनका ट्रेडिशनल लुक बना स्टाइल इंस्पिरेशन।

Updated On 2025-08-04 21:11:00 IST

एक्ट्रेस श्रुति हासन का ट्रेडिशनल लुक (Image: viral bhayani)

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा श्रुति हासन हमेशा से अपने क्लासिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या इंडियन ट्रेडिशनल वियर, श्रुति हर लुक में अपना खास चार्म बिखेरना जानती हैं। हाल ही में जब वह ब्लैक कलर के सूट में नजर आईं थीं।

बता दें, ब्लैक सूट में उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और रॉयल लग रही थीं। उनकी यह झलक न सिर्फ ट्रेडिशनल पहनावे को पसंद करने वालों के लिए इंस्पिरेशन है, बल्कि यह भी बताती है कि, सिंपल लुक में भी स्टाइलिश कैसे दिखा जा सकता है।

श्रुति हासन का खूबसूरत लुक

श्रुति हासन ने इस मौके पर ब्लैक कलर का बेहद खूबसूरत और क्लासिक सूट पहना था। इस सूट की कढ़ाई और फिनिशिंग इसे बेहद रॉयल लुक दे रही थी। सिंपल जाइन के साथ ब्लैक कलर का यह आउटफिट हर किसी का ध्यान खींच रहा था।

झुमके और बिंदी ने बढ़ाई खूबसूरती

श्रुति ने अपने ट्रेडिशनल लुक को और भी खास बनाने के लिए कानों में बड़े और ट्रेडिशनल झुमके पहने हुए थे। वहीं उनके चेहरे पर लगी काली बिंदी उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही थी। यह छोटी-सी बिंदी उनके लुक को एकदम पारंपरिक टच दे रही थी।

हेयरस्टाइल और मेकअप कैसा था

श्रुति ने अपने बालों को खुला रखा था, जो उनके पूरे लुक को सॉफ्ट और नेचुरल बना रहा था। उनका मेकअप भी बेहद नैचुरल था, जिससे उनकी स्किन की नेचुरल ग्लो और भी उभर कर सामने आ रही थी। लाइट लिपस्टिक और न्यूड टोन आईशैडो के साथ उनका लुक पूरी तरह बैलेंस्ड दिख रहा था।

श्रुति हासन का यह ट्रेडिशनल लुक इस बात का सबूत है कि, स्टाइलिश दिखने के लिए बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं होती। एक सिंपल सूट, सही एक्सेसरीज और थोड़ा आत्मविश्वास आपके लुक को भी ग्लैमरस बना सकता है।

फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन

अगर आप भी किसी ट्रेडिशनल फंक्शन या फैमिली गैदरिंग में सिंपल लेकिन क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो श्रुति हासन का यह ब्लैक सूट लुक आपके लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। यह लुक न सिर्फ आरामदायक है बल्कि हर बॉडी टाइप पर भी जंचता है।

एक्ट्रेस श्रुति हासन का यह ट्रेडिशनल लुक एक बार फिर यह बताता है कि, भारतीय पोशाकों में जो बात है, वह किसी और फैशन में नहीं। अगर आप भी ट्रेडिशनल अंदाज में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो इस लुक से जरूर प्रेरणा लें।

Tags:    

Similar News