Shruti Haasan: जस्टिन बीबर की हालत पर छलका श्रुति हासन का दर्द, जानिए क्या कहा?

जस्टिन बीबर की इमोशनल पोस्ट्स पर छिड़ी बहस में अब श्रुति हासन का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।

Updated On 2025-07-12 16:28:00 IST

जस्टिन बीबर के इमोशनल पोस्ट्स पर श्रुति हासन का रिएक्शन

Shruti Haasan: जस्टिन बीबर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी इमोशनल पोस्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब इस पर अभिनेत्री श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू के दौरान दिल छू लेने वाली बात कही है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा।

गायक जस्टिन बीबर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन वजह सिर्फ उनकी नई एल्बम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही उनकी इमोशनल पोस्ट्स हैं। अब इस पर एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपनी बात रखी है।

श्रुति हासन ने क्या कहा?

श्रुति हासन हाल ही में द रणवीर शो पॉडकास्ट में नज़र आईं, जहां उन्होंने होस्ट रणवीर इलाहाबादिया के साथ जस्टिन बीबर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें जस्टिन का म्यूजिक पसंद है, तो उन्होंने साफ कहा, "मुझे उनका संगीत पसंद नहीं है, और मैं उन्हें जानती भी नहीं, इसलिए मेरी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है।" उन्होंने हंसते हुए बताया कि जस्टिन का पहला गाना 'बेबी' सुनकर वह निराश हो गई थीं क्योंकि वह बहुत ज़्यादा खुशनुमा था।

हालांकि संगीत को लेकर उनकी राय अलग हो सकती है, लेकिन बीबर के हालात को लेकर वह गंभीर रहीं।

जब रणवीर ने जस्टिन के हाल के संघर्षों का ज़िक्र किया, तो श्रुति ने पूरी सहानुभूति दिखाई और कहा, "यह सिर्फ जस्टिन की बात नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया आज एक गहरे मानसिक संकट से गुज़र रही है। जब कैमरा आपकी ज़िंदगी पर होता है, तो दर्द बड़ा दिखता है, लेकिन यकीन करिए सब उसी दौर से गुज़र रहे हैं।"

आगे उन्होंने कहा कि जस्टिन बीबर जैसे सेलेब्रिटी अगर अपनी तकलीफ़ को सामने रख रहे हैं, तो यह कोई दुर्बलता नहीं बल्कि साहस की बात है।

पिता कमल हासन की सीख की साझा

श्रुति ने यह भी बताया कि वह खुद मुश्किल वक्त से कैसे निपटती हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पापा हमेशा कहते हैं- 'दर्द से मत डरो। दर्द नहीं तो फायदा नहीं।' अगर जीवन में कोई चुनौती है, तो उससे भागो मत, उसका सामना करो।"



काजल सोम 

Tags:    

Similar News