₹252 करोड़ का ड्रग्स केस: श्रद्धा कपूर के साथ भाई सिद्धांत को मुंबई पुलिस का समन, दाऊद इब्राहिम की पार्टी से है कनेक्शन

252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। अब मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई व अभिनेता-निर्देशक सिद्धांत कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस मामले में पहले इन्फ्लूएंसर ऑरी को भी तलब किया जा चुका है।

Updated On 2025-11-22 12:20:00 IST

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ₹252 करोड़ के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने तलब किया

Siddhanth Kapoor Summoned: चर्चित 252 करोड़ रुपए के मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स मामले की जांच के सिलसिले में अब तक कई बड़े फिल्मी सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। अब मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई व एक्टर-डायरेक्टर सिद्धांत कपूर को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों के अनुसार, उन्हें 25 नवंबर को बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।

रेव पार्टियों से जुड़ा नाम

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धांत का नाम इस केस के एक महत्वपूर्ण आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के दौरान सामने आया। शेख, जिसे 'लैविश' के नाम से भी जाना जाता है, ने पूछताछ में दावा किया कि उसने भारत और विदेशों में कई रेव पार्टियों का आयोजन किया था, जिनमें बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े कई नाम, एक राजनेता और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार ने हिस्सा लिया था।

इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रमणी (Orry) को भी मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। उन्हें 26 नवंबर को पेश होना है, क्योंकि वे 20 नवंबर को जारी नोटिस के बावजूद हाज़िर नहीं हुए थे।

शेख को हाल ही में दुबई से डिपोर्ट किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले महाराष्ट्र में 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन की बड़ी खेप बरामद होने के बाद ANC की घाटकोपर यूनिट ने भी उसे हिरासत में लिया था।

पहले भी फंस चुका श्रद्धा कपूर और सिद्धांत का नाम

सिद्धांत कपूर का नाम इससे पहले भी ड्रग्स से जुड़े एक मामले में आया था। वर्ष 2022 में बेंगलुरु पुलिस ने एक पार्टी पर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया था। मेडिकल जांच में पांच लोगों के ड्रग्स सेवन की पुष्टि हुई थी, जिनमें सिद्धांत भी शामिल थे। उस दौरान वे पार्टी में DJ के रूप में मौजूद थे।

उनकी बहन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से भी 2020 में एनसीबी ने पूछताछ की थी, जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड-ड्रग्स एंगल की जांच शुरू हुई थी।

काम की बात करें तो सिद्धांत कपूर 'शूटआउट एट वडाला', 'हसीना पारकर' और 'जज्बा' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News