Sudhir Dalvi: साईं बाबा एक्टर सुधीर दलवी की हालत नाजुक, शिर्डी ट्रस्ट इलाज के लिए देंगे ₹11 लाख की मदद

वरिष्ठ अभिनेता सुधीर दलवी की गंभीर बीमारी सेप्सिस से जंग लड़ रहे हैं। उनके परिवार ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी है। इसी बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट को उनके इलाज के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की अनुमति दे दी है।

Updated On 2025-12-04 12:38:00 IST

अभिनेता सुधीर दलवी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे हैं।

Sudhir Dalvi: फिल्म शिर्डी के साईं बाबा में साई बाबा का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता सुधीर दलवी एक गंभीर बीमारी 'सेप्सिस' से जंग लड़ रहे हैं। उनके इलाज के लिए परिवार वालों ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। इसी बीच उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रस्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर यह अनुमति मांगी थी कि दलवी के उपचार पर आने वाले भारी खर्च को देखते हुए उन्हें 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा सके। अब अदालत से ट्रस्ट को हरी झंडी मिल गई है। बता दें, ट्रस्ट पर पहले से लागू नियमों के अनुसार, एक निश्चित राशि से अधिक की सहायता देने के लिए हाई कोर्ट की अनुमिति आवश्यक होती है।

शिर्डी ट्रस्ट देगा 11 लाख की मदद

याचिका में बताया गया कि दलवी की हालत गंभीर है और यह वित्तीय सहायता उनके महंगे इलाज को जारी रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। अदालत ने मामले की समीक्षा के बाद ट्रस्ट की मांग स्वीकार कर ली। कोर्ट ने माना कि ज़रूरतमंदों को मदद प्रदान करना ट्रस्ट के उद्देश्यों में शामिल है, और दलवी जैसे वरिष्ठ कलाकार- जिन्होंने शिर्डी साई बाबा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक छवि को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें मदद देना उचित माना है।

साई बाबा के रूप में सुधीर दलवी की छवि आज भी अमर

फिल्म शिर्डी के साई बाबा में सुधीर दलवी का शांत, सरल और प्रभावी अभिनय दर्शकों के दिलों में गहराई से बस गया था। यह भूमिका न केवल उनके करियर की सबसे सफल प्रस्तुति बनी, बल्कि कई दर्शकों के लिए वे वास्तविक साई बाबा की छवि से जुड़ गए। फिल्मों, टीवी और रंगमंच में सक्रिय रहने के बावजूद, यह किरदार उनके जीवन का सबसे यादगार योगदान माना जाता है।

Tags:    

Similar News