शिल्पा शिरोडकर की कार को बस ने मारी टक्कर: एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, बोलीं- 'कोई घटना हो...'
बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर की कार का हादसा हो गया। मुंबई में सिटीफ्लो बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिल्पा शिरोडकर (तस्वीर- Instagram)
Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं 90's की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की कार के साथ हादसा हो गया। बुधवार को मुंबई में एक प्राइवेट बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। बताते चलें कि हादसे के समय वह खुद कार में मौजूद नहीं थीं और कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एक्ट्रेस ने बस कंपनी के रवैये पर नाराज़गी जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिल्पा शिरोडकर ने दी जानकारी
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर सिटीफ्लो बस की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "आज एक सिटीफ्लो बस ने मेरी कार को टक्कर मारी। कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव योगेश कदम और विलास मंकोटे कह रहे हैं कि यह उनकी कंपनी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि ड्राइवर की है। ये लोग कितने निर्दयी हैं! एक ड्राइवर आखिर कितना कमा सकता है?”
उन्होंने मुंबई पुलिस का धन्यवाद जताते हुए लिखा, “पुलिस ने बिना किसी परेशानी के मेरी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कंपनी घटना की ज़िम्मेदारी लेने से इंकार कर रही है।” शिल्पा ने आगे कहा, "शुक्र है मेरा स्टाफ सुरक्षित है, लेकिन कुछ भी हो सकता था।”
शिल्पा शिरोडकर का करियर
शिल्पा ने 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'आंखें', 'खुदा गवाह', 'गजगामिनी' जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों से दूरी बनाने के बाद 2013 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और कई धारावाहिकों में नज़र आईं।
साल 2024 में वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में बतौर कंटेस्टेंट सुर्खियों में रहीं। जल्द ही वह वेब शो 'शंकर – द रेवोल्यूशनरी मैन' में नज़र आएंगी, जो आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित है।