Shilpa Shetty Rajasthani Look: एक्ट्रेस शिल्पा का ट्रेडिशनल राजस्थानी लुक, गुलाबी लहंगे में शाही अंदाज

Shilpa Shetty Rajasthani Look: गुलाबी राजस्थानी लहंगे में एक्ट्रेस शिल्पा का देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जानें उनके ट्रेडिशनल अंदाज की खास बातें.

Updated On 2025-07-15 18:22:00 IST

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla/instagram) 

Shilpa Shetty Rajisthani Look: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम आते ही आंखों के सामने एक फिटनेस आइकन और फैशन दिवा की छवि उभरती है। चाहे रेड कार्पेट हो या त्योहार, शिल्पा हमेशा अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा पारंपरिक अवतार अपनाया कि, हर कोई बस देखता रह गया। गुलाबी रंग के राजस्थानी लहंगे में सजी शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके इस देसी और रॉयल लुक ने फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया है। तो चलिए जानते हैं, शिल्पा के इस खूबसूरत लुक की खास बातें...

Full View

गुलाबी लहंगे में रॉयल टच

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने जो गुलाबी रंग का राजस्थानी लहंगा पहना था, उसमें बारीक डिजाइन किया गया था। लहंगे के साथ उन्होंने उसी रंग की चोली और दुपट्टा कैरी किया, जिस पर ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी नजर आ रही थी। यह लहंगा न केवल शिल्पा की खूबसूरती को उभार रहा था, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और शाही पहनावे की झलक भी दे रहा था।

माथे पर मांग टीका और नथ का कमाल

शिल्पा ने इस लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए माथे पर मांग टीका और नाक में नथ पहनी हुई थी। यह एक्सेसरीज उनके पारंपरिक अवतार को एक रॉयल टच दे रही थीं। इन दोनों ज्वेलरी पीस ने उनके फेस को डिफाइन किया और लुक को पूरी तरह से एथनिक फील करवाया दिया।

बालों को खुला रखा हुआ था

जहां ट्रेडिशनल लुक में अक्सर हेयरस्टाइल को भी पारंपरिक बनाया जाता है, वहीं शिल्पा ने इस बार अपने बालों को खुला छोड़ा था। सॉफ्ट वेव्स में खुले बाल उनके लुक को सुंदर बना रहे थे।

सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

शिल्पा शेट्टी के इस लहंगा लुक ने इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है। फैंस ने उनके इस अवतार को “राजकुमारी जैसा”, “एकदम ट्रेडिशनल क्वीन”, जैसे कॉमेंट्स किए हैं।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बता दिया है कि, वे फैशन और परंपरा दोनों का खूबसूरत मेल बनाना जानती हैं। उनका यह गुलाबी राजस्थानी लहंगा लुक न केवल इंस्पिरेशन है, बल्कि इस बात का बता रहा है कि, देसी अंदाज़ कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता।

Tags:    

Similar News