Karisma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का सिल्क सूट लुक, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Karisma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का सिंपल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने एक खूबसूरत सिल्क सूट पहना हुआ था।
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Image: therealkarismakapoor)
Karisma Kapoor: आज के दौर में लोग ट्रेंड्स और ग्लैमर के पीछे भागते हुए नजर आते हैं। लेकिन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भारतीय अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उनका यह सिंपल लुक सोशल मीडिया पर छाने लगा है। दरअसल, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे डिजाइन किया हुआ सिल्क सूट पहना था। यह सूट सदियों पुरानी भारतीय टेक्सटाइल कला को आधुनिक स्टाइल में पेश किया गया था। इसलिए ये सूट काफी खूबसूरत नजर आ रहा था।
सूट के डिजाइन ने बढ़ाई खूबसूरती
सिल्क कुर्ते के डिजाइन ने इसकी खूबसूरत और भी ज्यादा बढ़ा दी थी। कुर्ते के साथ मैचिंग बॉटम और दुपट्टा भी सुंदर लग रहा था। यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो कंफर्ट के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं।
हेयरस्टाइल और मेकअप कैसा था
करिश्मा कपूर ने अपने इस लुक के साथ बालों को पूरी तरह से बांधा हुआ था, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ सुंदर लग रहा था। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ साफ-सुथरा था, बल्कि सूट के साथ बेहतरीन लग रहा था। वहीं उनके मेकअप में न्यूड टोन, हल्की चमक और नेचुरल निखार ला दिया गया था।
सादगी बन गई खूबसूरती
एक ऐसे माहौल में जहां हर तरफ शिमर और ग्लैमर है, वहां करिश्मा कपूर ने सादगी को चुना है। उनका यह लुक दिखाता है कि, फैशन सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि अलग तरह का स्टाइल होना भी है।
परंपरा और स्टाइल एकसाथ
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का सिल्क सूट पहनना सिर्फ एक फैशन चॉइस नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति को दिखाना भी है। उनका यह लुक हमें यह सिखाता है कि, जब परंपरा और स्टाइल दोनों साथ में चले, तो वह कभी पुरानी नहीं लगती है। करिश्मा ने एक बार फिर दिखा दिया कि ,क्लास, ग्रेस और सादगी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है।