Band Baaja Baaraat Re-release: रणवीर-अनुष्का की 'बैंड बाजा बारात' फिर लौटेगी थिएटर्स में, इस तारीख को होगी री-रिलीज
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'बैंड बाजा बारात' एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है। साल 2010 में रिलीज़ हुई यह रोमांटिक कॉमेडी आप जनवरी की इस तारीख को बड़े पर्दे पर दोबारा देख सकेंगे।
'बैंड बाजा बारात' की कहानी दो वेडिंग प्लानर्स की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है
Band Baaja Baaraat Re-release: रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। साल 2010 में रिलीज़ हुई यह लोकप्रिय रोमांटिक कॉमेडी इस महीने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने जा रही है। सिनेमा एग्ज़ीबिशन कंपनी PVR INOX ने ऐलान किया है कि रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म 16 जनवरी से थिएटर्स में दिखाई जाएगी।
PVR INOX ने किया ऐलान
PVR सिनेमाज़ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की री-रिलीज़ की जानकारी साझा की गई। पोस्ट में लिखा गया, “रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी जो कभी पुरानी नहीं होती। बैंड बाजा बारात फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है। 16 जनवरी से PVR INOX में दोबारा इस मज़े का आनंद लें।”
फिल्म की कहानी
बैंड बाजा बारात दो महत्वाकांक्षी दिल्ली ग्रेजुएट्स- श्रुति (अनुष्का शर्मा) और बिट्टू (रणवीर सिंह)—की कहानी है, जो शादी मुबारक नाम से वेडिंग प्लानिंग का बिज़नेस शुरू करते हैं। दोस्ती और भरोसे के बीच भारतीय शादियों की भागदौड़ भरी दुनिया में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं।
रणवीर सिंह के करियर की टर्निंग पॉइंट
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2010 में रिलीज़ के समय बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म ने रणवीर सिंह को रातों-रात स्टार बना दिया था और अनुष्का शर्मा के करियर में भी यह एक यादगार प्रोजेक्ट साबित हुई।
'बैंड बाजा बारात' की री-रिलीज़ की घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब रणवीर सिंह की हालिया फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। यह एक्शन स्पाई थ्रिलर तीन हफ्तों के बाद भी मजबूती से टिकी हुई है और अब तक भारत में ₹720 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। साथ ही यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।