Rumours: जिया शंकर के साथ जुड़ा नाम तो भड़के अभिषेक मल्हान, अफवाहों पर दिया करारा जवाब

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान ने जिया शंकर के साथ सगाई की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अटकलों को खारिज किया है।

Updated On 2026-01-02 18:00:00 IST

अभिषेक मल्हान ने जिया शंकर के साथ सगाई की अफवाहों पर जताई नाराजगी

Abhishek Malhan: हाल ही में बिग बॉस OTT 2 के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक मल्हान और को-कंटेस्टें जिया शंकर के बीच अफेयर होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। जिया ने एक शख्स के साथ रोमांटिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पर शेयर की थी जिसे लोग अभिषेक मल्हान समझ बैठे। इसको लेकर अब उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है और सगाई की फैल रही अफवाहों पर स्पष्ट किया है कि उनका किसी भी तरह का लिंक किसी से नहीं है।

अभिषेक ने जारी किया बयान

अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, "मैं एक बात साफ करना चाहता हूं – कृपया मेरा नाम किसी से जोड़ना बंद करें। मैं तीन साल पहले एक शो का हिस्सा था, और वह अध्याय वहीं खत्म हो गया। मेरे फैसले और मेरी स्थिति तब स्पष्ट हो चुकी थी, और तब से कुछ भी नहीं बदला है।"

उन्होंने आगे कहा, "सबसे निराशाजनक बात यह है कि यह पैटर्न बन गया है। लगभग हर साल, बिना किसी वजह या संदर्भ के वही कहानियां वापस सामने आ जाती हैं। मैं खुद यह देख सकता हूं और मुझे विश्वास है कि ऑडियंस भी इस पैटर्न को समझते हैं। मैं ऐसी अटकलों, अफवाहों या गैरजरूरी स्पेकुलेशन में शामिल नहीं होता। मैं अपने काम पर ध्यान देना पसंद करता हूं और पॉजिटिव रूप से आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इसे सम्मान दें और चीजों को यहीं छोड़ दें।"

क्यों फैली अफवाहें?

अभिषेक और जिया के बीच सगाई की अफवाहें तब जोर पकड़ने लगीं जब रिपोर्ट ने दावा किया कि “फुकरा इंसान आका अभिषेक मल्हान और जिया शंकर ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है, और रिपोर्ट्स के अनुसार सगाई हो सकती है।”


हालांकि बुधवार को जिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक अनजान शख्स के साथ सेल्फी लेती नजर आईं और व्यक्ति उनके गाल पर किस कर रहा था। तस्वीर के साथ जिया ने लिखा, “चलो 2025 में झूठी अफवाहों को छोड़ दें!”

बिग बॉस OTT 2 में साथ आए थे नजर

अभिषेक और जिया ने बिग बॉस OTT 2 के घर में खास दोस्ती निभाई थी, जिससे शो के खत्म होने के बाद भी उनके रिश्ते को लेकर लगातार अफवाहें उड़ती रहीं। हालांकि दोनों ने बार-बार साफ किया है कि वे सिर्फ दोस्त हैं और उनके बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है।

Tags:    

Similar News