Shahrukh Khan Net worth: दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान, इन हॉलीवुड दिग्गजों को पछाड़ा

शाहरुख खान अब अरबपति बन गए हैं। उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गया है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 की लिस्ट में जाने किंग खान की कितनी है टोटल नेट वर्थ।

Updated On 2025-10-01 18:00:00 IST
शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। (Photo- Instagram)

Shahrukh Khan Net worth: किंग खान यानी शाहरुख खान ने अब दुनिया पर भी बादशाहत कायम कर ली है। सुपरस्टार शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पूरे कर चुके किंग खान की कुल संपत्ति अब $1.4 बिलियन यानी लगभग ₹12,490 करोड़ तक पहुंच गई है जिसके साथ वह दुनिया के भी सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। यह जानकारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में सामने आई है।

हुरुन की रिपोर्ट में शाहरुख का दबदबा

1 अक्टूबर को जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, “बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पहली बार अरबपतियों के क्लब में शामिल हुए हैं, जिनकी कुल संपत्ति ₹12,490 करोड़ है।”

पिछले साल शाहरुख की संपत्ति $870 मिलियन बताई गई थी, लेकिन 2025 में उनके नेटवर्थ में उछाल आया जिससे वह दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं।


टेलर स्विफ्ट, टॉम क्रूज़ को दी मात

शाहरुख अब न सिर्फ भारत के सबसे अमीर अभिनेता हैं, बल्कि उन्होंने कई इंटरनेशनल सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। इनमें टेलर स्विफ्ट ($1.3 बिलियन), अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर ($1.2 बिलियन), जेरी सीनफेल्ड ($1.2 बिलियन) और सेलेना गोमेज ($720 मिलियन) जैसे नाम शामिल हैं।

भारत के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख, दूसरे नंबर पर जूही चावला

भारत में शाहरुख कई सालों से सबसे अमीर अभिनेता बने हुए हैं। हुरुन की रिपोर्ट में शाहरुख के बाद दूसरे नंबर पर अभिनेत्री जूही चावला और उनका परिवार है जिनकी नेट वर्थ ₹7,790 करोड़ है। जूही और शाहरुख कई साल से बिजनेस पार्टनर्स भी हैं। 

वहीं, ऋतिक रोशन ₹2,160 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।


शाहरुख की कमाई के पीछे की वजह

शाहरुख की कमाई सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment इंडस्ट्री का बड़ा प्रोडक्शन हाउस है, इसके अलावा उनका VFX स्टूडियो भी जो बॉलीवुड में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में साथ देता है। इसके अलावा, वह IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, CPL और ILT20 जैसी लीग्स की क्रिकेट टीमों में भी हिस्सेदार हैं।

वहीं, मिडल ईस्ट खासकर दुबई में उनके पास प्राइम लोकेशनों पर रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं, जो उनकी नेट वर्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Tags:    

Similar News