पहलगाम अटैक और दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितो को शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि, बोले- '1.4 अरब लोगों की दुआएँ कमाता हूँ'

मुंबई में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 इवेंट में शाहरुख खान ने शिरकत की। जहां उन्होंने 26/11, पहलगाम हमला और दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक स्पीच दी और शांति का संदेश दिया।

Updated On 2025-11-23 11:28:00 IST

पहलगाम अटैक और दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितो को शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि

सुपरस्टार शाहरुख खान ने शनिवार को मुंबई में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 इवेंट में हिस्सा लिया। जहां किंग खान बेहद भावुक स्पीच दी। उन्होंने अपने भाषण में भारतीय सैनिकों की बहादुरी और सौर्य का जिक्र करते हुए 26/11 आतंकी हमका , पहलगाम हमला और हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और शांति का संदेश दिया है।

शाहरुख खान ने अपनी स्पीच में कहा, '26/11, पहलगाम आतंकी हमला और दिल्ली बम धमाके में जान गवाने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। और इन हमलों में शहीद हुए वीर जवानों को को मेरा सादर नमन।'

देश के वीर जवानों के लिए शाहरुख ने कहीं ये बात

आगे बढ़ते हुए शाहरुख खान बोले- 'आज देश के बहादुर सिपाहियों और जवानों के लिए मुझे कहा गया ये चार लाइनें कहना, जो बहुत खूबसूरत हैं। गौर से सुनना'

उन्होंने कहा, "जब कोई आपसे पूछे कि आप क्या करते हैं, तो गर्व से कहना कि मैं देश की रक्षा करता हूँ। अगर कोई पूछे कि कितना कमाते हो, तो हल्की-सी मुस्कान के साथ कहना कि मैं 1.4 अरब लोगों की दुआएँ कमाता हूँ। और अगर वे फिर मुड़कर पूछें कि क्या आपको कभी डर नहीं लगता, तो उनकी आँखों में देखकर कहना — जो हम पर हमला करते हैं, डर उन्हें लगता है।"

उन्होंने आगे कहा, "आइए, हम सब मिलकर शांति की ओर कदम बढ़ाएँ। जाति, धर्म और भेदभाव को भूलकर मानवता के मार्ग पर चलें, ताकि हमारे देश की शांति के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों का बलिदान व्यर्थ न जाए।" अपनी स्पीच के अंत में उन्होंने कहा, "अगर हमारे बीच शांति होगी, तो भारत को कोई हिला नहीं सकता, कोई हरा नहीं सकता और न ही भारतीयों की भावना को तोड़ सकता है।"

कार्यक्रम में इन हस्तियों ने लिया भाग

ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 कार्यक्रम भारत के गेटवे में आयोजित हुआ। जिसे दिव्यज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था और अमृता फडणवीस के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इसमें शाहरुख खान, नीता अंबानी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अमृता फडणवीस, टाइगर श्रॉफ, आकांक्षा मल्होत्रा, कृपाशंकर सिंह, मनीषा कोइराला, विक्रांत मैसी, अर्चना कोचर और अन्य हस्तियाँ शामिल हुईं। साथ ही, 26/11, पहलगाम हमले और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों के परिवार भी शामिल हुए। 

Tags:    

Similar News