Shabana Azmi: शबाना आज़मी ने जावेद अख्तर के साथ शेयर की खास तस्वीर, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन
शबाना आज़मी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर के साथ एक खूबसूरत कैंडिड तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रही है।
Shabana Azmi Post: शबाना आज़मी और जावेद अख्तर की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह किसी फिल्म या कविता की नहीं, बल्कि एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट है। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने हाल ही में अपने पति और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के साथ एक दिल को छू लेने वाली कैंडिड तस्वीर शेयर की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
सोमवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में शबाना आज़मी एक आरामदायक डेक पर पीले और हरे कुशन के साथ लेटी हुई नज़र आ रही हैं। उनके कान के पीछे एक पीला फूल लगा है, जो उनके पूरे लुक में एक उष्णकटिबंधीय आकर्षण जोड़ता है। वहीं, बैकग्राउंड में जावेद अख्तर गहरे बैंगनी रंग की पोलो शर्ट में लेखन में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं। हाथ में डायरी और पेन लिए, जावेद साहब पूरी तरह से अपने विचारों में मग्न हैं।
शबाना ने इस खूबसूरत पल को कैप्शन के ज़रिए और भी खास बना दिया। उन्होंने लिखा, "लेखक प्राकृतिक सुंदरता से बेखबर होकर लिखता है, लेकिन इस तस्वीर में शांति और सुकून है।"
इस मजाकिया और आत्मसात कैप्शन को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस ने खूब प्यार बरसाया। एक यूज़र ने लिखा, "जावेद साहब ने आपको अपने दिल और दिमाग में बसा लिया है... खूबसूरत तस्वीर।" तो किसी ने कहा, "सुंदरता आप हैं, मैम!"
इस तस्वीर को लेकर Reddit और Instagram पर भी चर्चा तेज हो गई है। फैंस इस जोड़ी को एवरग्रीन कपल कहकर पुकार रहे हैं और रिश्तों में सादगी, समझदारी और प्यार की मिसाल मान रहे हैं।
शबाना और जावेद की लव स्टोरी
शबाना और जावेद की शादी साल 1984 में हुई थी। पहली बार मुलाकात शबाना के पिता और प्रसिद्ध शायर कैफ़ी आज़मी के घर पर हुई थी। जावेद अख्तर की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी से उन्हें दो बच्चे हैं: निर्देशक-लेखक फरहान अख्तर और जोया अख्तर।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शबाना आज़मी को हाल ही में वेब सीरीज़ ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था और जल्द ही वे राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सनी देओल और अली फज़ल जैसे कलाकार होंगे।
काजल सोम