Satish Shah Funeral: सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे जैकी श्रॉफ, रुपाली गांगुली समेत कई सितारे, देखें इमोशनल पल
अभिनेता सतीश शाह का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जा रहा है। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे। इस दौरान उन्हें ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार और अशोक पंडित ने कंधा दिया।
Satish Shah Funeral
Satish Shah Funeral: बॉलीवुड के उम्दा अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में शनिवार दोपहर को निधन हो गया। वह लंबे वक्त से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। आज रविवार को सुबह उनका पार्थिव शरीर हिंदुजा अस्पताल से उनके घर ले जाया गया और दिवंगत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में हुआ। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे सतीश शाह को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे।
इस दौरान, टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके ऑनस्क्रीन बेटे रोसेश का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार और अशोक पंडित ने उन्हें कंधा दिया।
रुपाली गांगुली के झलके आंसू
अभिनेता सतीश शाह के अंतिम संस्कार में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी शामिल हुई। इस दौरान वह काफी इमोशल दिख रही थी।
टीकू तलसानिया आए इमोशनल नजर
सतीश शाह के निधन पर उनके दोस्त और अभिनेता टीकू तलसानिया बेहद भावुक नजर आए। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वे शमशान घाट पहुंचे।
जैकी श्रॉफ, फराह खान, समेत कई सेलेब्स अंतिम दर्शन करने पहुंचे
सतीश शाह के अंतिम दर्शन करने के लिए एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, फराह खान,अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर, जमनादास मजीठिया समेत कई सेलेब्स पहुंचे।साथ ही, सभी ने हाथ जोड़कर एक साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।