Sara Khan Marriage: सारा खान ने दूसरी बार की शादी, रामायण के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी के बेटे से की कोर्ट मैरिज

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक से कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों सालों से रिलेशनशिप में थे। कपल ने इंस्टाग्राम पर कोर्ट मैरिज की तस्वीरें शेयर की हैं।

Updated On 2025-10-08 16:46:00 IST

एक्ट्रेस सारा खान ने अभिनेता कृष पाठक से कोर्ट मैरिज की (Photo- Instagram)

Sara Khan Marriage: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सारा खान ने अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक से कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों ने 6 अक्टूबर 2025 को अपने करीबियों के बीच कोर्ट मैरिज की जिसकी खुशखबरी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर दी।

कपल ने इस खूबसूरत पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। टीवी इंडस्ट्री के सितारे और तमाम फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। 

"दो मज़हब, एक कहानी, अनंत तक प्यार"

सारा और कृष ने इक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी दी। कोर्ट मैरिज की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "दो मज़हब, एक कहानी, अनगिनत प्यार… 'क़ुबूल है' से 'सात फेरे' तक, इस दिसंबर वचन पूरे होंगे। यह रिश्ता दो दिलों और दो संस्कृतियों का संगम है।

दिसंबर में रीति-रिवाजों से होगी शादी

फिलहाल सारा और कृष ने कोर्ट मैरिज कर ली है, लेकिन दोनों ने संकेत दिए हैं कि वे दिसंबर में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं। 

सारा और कृष की शादी की खबर पर टेलीविजन जगत के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। निति टेलर ने लिखा, "बधाई हो", वहीं श्वेता तिवारी ने कमेंट किया, "ओह माई गॉड! माय बेबी.. बधाई हो।"

कौन हैं कृष पाठक?

कृष पाठक, दूरदर्शन के पौराणिक शो 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं। कृष खुद भी एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्हें 'P.O.W. बंदी युद्ध के', 'यह झुकी झुकी सी नज़र' और 'जियूं कैसे' जैसे शोज़ में देखा जा चुका है।

सारा खान ने बिग बॉस 4 में रचाई थी पहली शादी


सारा खान ने 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'राम मिलाई जोड़ी' जैसे पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस के घर के अंदर ही उन्होंने अभिनेता अली मर्चेंट से शादी रचाई थी, जो उस समय काफी चर्चा में रही। हालांकि, वह रिश्ता कुछ ही महीनों में टूट गया।

Tags:    

Similar News