'मेट्रो इन दिनो' के प्रमोशन में छाया एक्ट्रेस Sara Ali Khan का ग्लो, ब्लश पिंक ड्रेस में किया फैंस को दीवाना

एक्ट्रेस सारा अली खान ने 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन में ब्लश पिंक ड्रेस पहनकर फैशन और मस्ती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.

Updated On 2025-06-30 19:21:00 IST

जब भी बात होती है बॉलीवुड की यंग और फियरलेस फैशन की तो एकट्रेस सारा अली खान का नाम अपने आप ही ज़ुबां पर आ जाता है। चाहे ट्रेडिशनल सूट हो या वेस्टर्न गाउन, सारा हर लुक को इतनी सहजता से कैरी करती हैं कि देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं। इस बार 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन के दौरान सारा ने एक ऐसा लुक अपनाया, जिसने न सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि यह भी बता दिया कि मस्तीभरे लुक में कैसा दिखा जाता है।

बता दें, एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों'के प्रमोशनल इवेंट्स में व्यस्त हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान सारा एक से बढ़कर एक ग्लैमर लुक में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत ब्लश पिंक मिनी ड्रेस में तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देख फैन्स ही नहीं, फैशन एक्सपर्ट्स भी वाह-वाह कर उठे।

सारा का मेकअप कैसा था

सारा का यह लुक सिर्फ़ उनकी ड्रेस तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने इस लुक को न्यूड रंग की हील्स, एक रिंग और ईयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया था। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ था। जिससे उनका चेहरा और काफू खूबसूरत नजर आ रहा था। मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, ब्लश और पिंक लिप के साथ एक सिंपल लुक रखा था।

अनुराग बासु और आदित्य से बातचीत करती आईं नजर

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सारा अपने को-स्टार आदित्य रॉय कपूर और डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ मस्ती करती नजर आईं। एक फोटो में वह अपनी ड्रेस में घूमती हुई दिख रही हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, "A slight twirl, Dressing like a girly girl, A little pout, Laughter, masti and shout, Plus thoda juice = Sara on the loose।"

सच कहें तो सारा का यह लुक एक परफेक्ट मिसाल है उस स्टाइल की, जो फैशन में फन और फ्रेशनेस को भी जगह देता है। उनका यह अंदाज आज की यंग जनरेशन को ये सिखाता है कि आत्मविश्वास और एक्सपेरिमेंटेशन के साथ फैशन को कैसे जिया जाता है।

एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक बार फिर यह बता दिया कि, फैशन उनके लिए सि्र्फ कपड़े पहनना नहीं, बल्कि एक क्सप्रेशन है। उनका यह ब्लश पिंक लुक हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो फैशन में नाजाकत और नटखटपन दोनों को शामिल करना चाहती हैं।

Tags:    

Similar News