Personality Rights: Jr NTR को मिली पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा, एक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा- 'धन्यवाद'
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्टर जूनियर एनटीआर को उनके पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा दी है। अब उनके नाम, तस्वीर और पहचान के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसके लिए धन्यवाद जताया।
दिल्ली हाईकोर्ट ने Jr NTR को दी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा
Jr NTR Personality Rights: हाल ही में कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कानूनी रुख किया है। इसी कड़ी में अब 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर भी शामिल हो गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने जूनियर एनटीआर को पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा दी है। अब उनके नाम, तस्वीर, आवाज और पहचान को उनकी अनुमति के बिना किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
नाम, पहचान का हो रहा था गलत इस्तेमाल
अभिनेता ने कोर्ट का रुख तब किया था जब उन्होंने सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पहचान का बार-बार गलत इस्तेमाल होने की शिकायत की। अपनी याचिका में जूनियर एनटीआर ने कहा कि इस तरह के कंटेंट केवल आर्थिक दृष्टि से हानिकारक नहीं है, बल्कि इसमें प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचने का खतरा है, खासकर AI से बनाए गए कंटेंट, डीपफेक और डिजिटल रूप से संशोधित सामग्री के संदर्भ में।
कोर्ट ने इस याचिका को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के तहत विचार किया। कोर्ट ने निर्देश दिया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को वैध शिकायत मिलने पर उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाना, अक्षम करना या पहुंच को सीमित करना होगा। इससे प्लेटफॉर्म्स पर पर्सनैलिटी राइट्स के उल्लंघन के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने की जिम्मेदारी रखी गई।
जूनियर एनटीआर ने दिल्ली हाईकोर्ट का जताया आभार
एक्टर ने कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए अपने X पोस्ट में लिखा, “मैं माननीय दिल्ली हाईकोर्ट का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आज के डिजिटल युग में मेरे पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए एक संरक्षणात्मक आदेश दिया। एक्टर ने सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स का भी धन्यवाद जताया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर आखिरी बार बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे, जो यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। आने वाली फिल्म में वे प्रजंथ नील द्वारा निर्देशित 'ड्रैगन' में नजर आएंगे, जिसमें रुक्मिणी वासंत मुख्य अभिनेत्री के रूप में हैं। यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के प्रोडक्शन में बनी है।