इमरान खान का शॉकिंग खुलासा: 'आमिर खान को मिली थी जान से मारने की धमकियां'; जानिए क्या थी वजह

आमिर खान को कई साल पहले जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस चौंकाने वाले खुलासे को हाल ही में उनके भतीजे और अभिनेता इमरान खान ने एक इंटरव्यू में साझा किया। जानिए क्या थी वजह।

Updated On 2025-12-30 14:30:00 IST

आमिर खान को मिली थीं जान से मारने की धमकियां, भांजे इमरान ने खोला राज

Aamir Khan death threats: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हमेशा से अपने विचारों और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन यही ईमानदारी कई बार उनके लिए मुश्किलें भी लेकर आई है। हाल ही में आमिर के भतीजे और अभिनेता इमरान खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर को एक बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इसकी वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका टीवी शो सत्यमेव जयते था।

यूट्यूब शो अनफिल्टर्ड विथ समदीश में बातचीत के दौरान इमरान खान ने आमिर की पर्सनालिटी और सोच पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा-  "मैं आमिर को बचपन से जानते हैं और मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि आमिर जो भी काम चुनते हैं, वह पूरी ईमानदारी और अच्छे इरादों से करते हैं। सत्यमेव जयते के एक एपिसोड में जब आमिर ने महिला भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाया, तो कुछ लोगों को यह इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने आमिर को जान से मारने की धमकियां तक दे डालीं।"


चर्चाओं में रहा आमिर का शो 

गौरतलब है कि सत्यमेव जयते 2012 से 2014 के बीच प्रसारित हुआ था। इस शो में आमिर खान ने हर एपिसोड में समाज से जुड़े एक गंभीर मुद्दे पर चर्चा की। शो में महिला भ्रूण हत्या, बाल यौन शोषण, बलात्कार, ऑनर किलिंग, घरेलू हिंसा, जातिगत भेदभाव, वैकल्पिक यौन पहचान की स्वीकृति, विषाक्त मर्दानगी, शराब की लत और राजनीति के अपराधीकरण जैसे विषयों को उठाया गया था। आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और विशेषज्ञ भी इस मंच पर अपनी बात रखते थे।

आमिर के लगातार विवादों में घिरे रहने पर इमरान ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “बेचारे मामू जान को कब से देश से भगाने की कोशिश की जा रही है।”

इमरान खान का कमबैक

आमिर खान, कॉमेडियन वीर दास की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म हैप्पी पटेल में कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। इसी फिल्म के साथ इमरान खान भी लगभग एक दशक बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले तीनों ने 2012 में आई फिल्म दिल्ली बेली में साथ काम किया था।

Full View

आमिर खान आखिरी बार अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म सितारे ज़मीन पर में नज़र आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इसने दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।

Tags:    

Similar News