Mira Rajput: मीरा राजपूत का ऑल-ब्लैक आउटफिट, देखिए तस्वीरें
Mira Rajput: मीरा राजपूत का ऑल-ब्लैक लुक इतना खूबसूरत है कि, आपकी नजरें उनपर से हट नहीं पाएगी, देखिए उनकी ये शानदार तस्वीरें।
मीरा राजपूत (Image: mira.kapoor)
Mira Rajput: मीरा राजपूत का ऑल-ब्लैक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे तो उनका यह नया लुक पूरी तरह ऑल-ब्लैक है, लेकिन इसमें कुछ तो ऐसा है, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। मीरा का फैशन सेंस समय के साथ और ज्यादा निखर कर सामने आया है। इसलिए अब उनका हर लुक खूबसूरत नजर आता है।
ब्लैक हॉल्टर टॉप पहना था
मीरा राजपूत ने हॉल्टर-स्टाइल टॉप पहना हुआ था। इस टॉप की सबसे खास बात यह है कि, ये पीछे से खुला हुआ है। टॉप के पीछे की तरफ मेटैलिक डिजाइन ने चार चांद लगा दिए हैं। इसलिए ये पूरा लुक उनपर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
ब्लैक पैंट पहनी थी
मीरा ने इस टॉप को ब्लैक पैंट के साथ पहना हुआ था। टॉप और पैंट का यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि इसे लंबे समय तक पहना जा सकता है। यह लुक उन महिलाओं के लिए खास है, जो क्लासी और कंफर्ट चाहती हैं।
मेकअप ने रखा चेहरे को फ्रेश
मीरा के मेकअप की बात करें, तो उन्होंने यहां भी सादगी को ही चुना है। फ्रेश और ग्लोइंग बेस लगाया हुआ था। साथ ही न्यूड लिप्स रखे थे। उन्होंने इन सभी चीजों ने मिलकर लुक को फ्रेश और नैचुरल रखा था।
ब्लैक हील्स पहनी हुई थी
अपने इस ऑल-ब्लैक लुक को मीरा ने ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया। ये हील्स इस आउटफिट के साथ खूबसूरत लग रही थी। बिना ज्यादा तामझाम के चुनी गई ये हील्स लुक को और भी सुंदर बना रही थी।
मीरा राजपूत का यह लुक क्यों खास है
मीरा राजपूत का यह ऑल-ब्लैक आउटफिट उन लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन है, जो मानते हैं कि सिंपल में भी सुंदर दिखा जा सकता है। यह लुक बताता है कि सिंपल डिजाइन और कॉन्फिडेंस के साथ आप किसी भी आउटफिट को खास बना सकते हैं। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में क्लासी और सिंपल आउटफिट जोड़ना चाहती हैं, तो मीरा का यह स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं।