'मुझे पछतावा हो रहा है...': अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर मालती चाहर ने किया रिएक्ट, लगाए गंभीर आरोप

बिग बॉस 19 में चर्चा में रहीं मालती चाहर ने अमाल मलिक के साथ रिलेशनशिप होने की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए अफवाहें उड़ाने वालों पर बड़ा आरोप लगाया।

Updated On 2025-12-30 18:48:00 IST

मालती चहर ने अमाल मलिक संग रिलेशनशिप होने की अफवाहों पर किया रिएक्ट

Malti Chahar: बिग बॉस 19 के घर से जुड़े लव एंगल्स की चर्चाएं लगातार सुर्खियों में रही हैं। पहले तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच नजदीकियों की खबरें आईं और बाद में वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर आईं मालती चाहर का नाम अमाल मलिक के साथ जोड़ा जाने लगा। अब इन तमाम अटकलों पर खुद मालती ने खुलकर सफाई दी है।

मालती ने अमाल पर लगाए आरोप

मालती ने अमाल संग रिलेशनशिप होने की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमाल मलिक के साथ उनका किसी भी तरह का कोई रिश्ता या रोमांटिक कनेक्शन नहीं था।

मालती ने कहा, "चलिए, इस बात को हमेशा के लिए क्लीयर कर देते हैं। अमाल और मेरा कोई रिश्ता या किसी तरह का कोई संबंध नहीं था। उसने मेरा नंबर मांगा था और हम सिर्फ एक बार मिले। हमने बातें कीं और कुछ पर्सनल जानकारी एक-दूसरे को बताई। उसके बाद, हम फोन पर संपर्क में रहे। बस इतना ही! हमारे बीच और कुछ नहीं था।"


मालती ने आगे कहा- "शो में, जब मैंने कहा था "बाहर की बात नहीं करेंगे," तो मेरा मतलब था कि मैं उसकी पर्सनल जानकारी साझा नहीं करूंगी। अमाल का शो में यह कहानी गढ़ना अपमानजनक था कि मैं उसे इंप्रेस करने की कोशिश कर रही थी और मेरे बारे में अपमानजनक बातें कर रही थी, जिसे मैंने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद ही देखा।

हां, उसने शो से पहले और शो के दौरान कई बार अपनी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का जिक्र किया था। मैं सहानुभूति रखती थी और उस समय उसकी मदद करने की कोशिश की ताकि उसे बाद में पछतावा न हो। अब, मुझे इसका पछतावा हो रहा है। बस इतना ही। अब मुझे छोड़ दीजिए। कृपया मेरा नाम उसके साथ न जोड़ें।

फैंस उठाए सवाल

मालती की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब लोग इस मुद्दे को भूल चुके थे, तो इसे दोबारा उठाने की जरूरत क्यों पड़ी। एक यूजर ने लिखा कि इस चर्चा को फिर से शुरू करने वाली खुद मालती हैं, जबकि दूसरे ने कहा कि जब तक उन्होंने दोबारा बात नहीं की थी, तब तक कोई उनका नाम अमाल से नहीं जोड़ रहा था।

Tags:    

Similar News