Filmfare OTT Awards 2025: एक्ट्रेस सान्या का ब्लैक गाउन लुक, Mrs. फिल्म को लेकर कही ये बात

Filmfare OTT Awards 2025: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के दौरान एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का रेड कार्पेट लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। देखिए वीडियो

Updated On 2025-12-17 18:28:00 IST

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Image: varindertchawla) 

Filmfare OTT Awards 2025: अपनी शानदार एक्टिंग और फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस सान्या एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 के दौरान रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। उनके ग्लैमरस लुक ने न सिर्फ फैंस, बल्कि फैशन एक्सपर्ट्स को भी दीवाना बना लिया।

हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 में सान्या मल्होत्रा ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस इवेंट में वह एक बेहद खूबसूरत और क्लासी ब्लैक गाउन में नजर आईं। उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आया है।

एक्सेसरीज ने किया लुक पूरा

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपने इस ब्लैक गाउन के साथ गले में नेकलेस पहना, जिससे आउटफिट का असर और ज्यादा उभरकर सामने आया। इसके अलावा हाथ में एक खूबसूरत अंगूठी भी पहनी हुई थी। इतना ही नहीं उनका सॉफ्ट मेकअप, बेहतरीन हेयरस्टाइल ने भी लुक में चार चांद लगा दिए।

रेड कार्पेट पर छा गईं सान्या

फैंस सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें “एलिगेंस की मिसाल” बताया, तो किसी ने कहा कि सान्या हर आउटफिट में बेहद नेचुरल और क्लासी लगती हैं।

फिल्म Mrs. को लेकर सान्या ने क्या कहा

फैशन के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा अपने काम को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म Mrs. इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से काफी सराहना मिल रही है। इसलिए अपनी फिल्म Mrs. को लेकर मिल रही तारीफों पर सान्या ने कहा, “मैंने ये बात कई बार सुनी है, लेकिन जब भी कोई ऐसा कहता है, मुझे हर बार बहुत अच्छा लगता है। Mrs. मेरी भी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और मुझे खुशी है कि यह दर्शकों को पसंद आ रही है।”

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का ब्लैक गाउन लुक लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनका यह अंदाज फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन है, वहीं फिल्म Mrs. में उनकी दमदार एक्टिंग उन्हें इस साल की सबसे खास अभिनेत्रियों में शामिल करती है।

Tags:    

Similar News