Zarine Khan Death: एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन, 81 की उम्र में जायद खान की मां ने ली आखिरी सांस
एक्टर जायेद खान और मशहूर फैशन डिजाइनर सुजैन खान की मां जरीन कतरक का निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में मुबंई मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
Zarine Katrak dies at 81
Zarine Khan Death: दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन हो गया है। वे 81 साल की थी। उन्होंने शुक्रवार सुबह अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। जरीन, एक्टर जायेद खान और मशहूर फैशन डिजाइनर सुजैन खान की मां थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पिछले लंबे वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।
अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई कलाकार
एक्टर जायेद खान की मां जरीन कतरक के निधन के बाद पूरा बॉलिवुड काफी सदमें है। उनके निधन की खबर मिलते ही नीलम, रकुल प्रीत सिंह , जैकी भगनानी, अली गोनी, रोनित रॉय और पूनम ढिल्लों जैसे सेलेब्स अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे।
60 और 70 के दशक में फिल्मों में भी किया काम
जरीन कतरक 1960 और 70 के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री थीं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ मॉडलिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग में भी अपनी पहचान बनाई। तेरे घर के सामने फिल्म में देव आनंद के साथ उनकी यादगार भूमिका रही।
साल 1966 में की थी शादी
जरीन कतरक ने साल 1966 में संजय खान से साथ शादी की थी। पति संजय खान से चार बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोरा, फराह अली खान और जायद खान हैं। जरीन की संजय खान से पहली मुलाकात बस स्टॉप पर हुई थी। दोनों के बीच वहीं से दोस्ती और फिर प्यार हुआ, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
बता दें, जरीन की बड़ी बेटी फराह अली ने डीजे अकील से शादी की है, जबकि उनकी दूसरी बेटी सिमोन अरोरा की शादी बिजनेसमैन अजय अरोरा से हुई। उनकी सबसे छोटी बेटी सुज़ैन खान ने पहले अभिनेता ऋतिक रोशन से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। जरीन के बेटे ज़ायद खान की शादी मलाइका से हुई है।