John Abraham new pics: क्लीन शेव, भूरे बाल... 53 की उम्र में जॉन अब्राहम को पहचानना हुआ मुश्किल, नई तस्वीरें देख फैंस बोले- 'बीमार लग रहे हैं'
जॉन अब्राहम की हालिया तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वजन घटाने और नए हेयर कलर के साथ उनका बदला हुआ लुक देख फैंस हैरान रह गए। नेटीजियन्स उनके लुक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जॉन अब्राहम कई नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
John Abraham new pics: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी फिट बॉडी और हैंडसम लुक्स के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में वह कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल जॉन अब्राहम की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें उनका बदला हुआ लुक फैंस के होश उड़ा रहा है। हमेशा रग्ड और मस्कुलर अंदाज़ में दिखने वाले जॉन इन तस्वीरों में काफी अलग नजर आए, उनका क्लीन शेव लुक और बदला हुआ हेयर कलर उन्हें बिल्कुल ही अलग लुक दे रहा है।
जॉन की नई तस्वीरें वायरल
इन तस्वीरों में एक वैनिटी वैन के अंदर अपने क्रू मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके नए हेयरस्टाइल और हेयर कलर ने। जॉन अब अब हल्के भूरे रंग के बालों में नजर आ रहे हैं, जिनमें सफेद और ग्रे शेड्स भी साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उनका हेयरकट भी पहले से अलग है। इतना ही नहीं, अभिनेता पहले के मुकाबले थोड़ा दुबले भी नजर आए, जिससे उनकी ओवरऑल अपीयरेंस ज्यादा सॉफ्ट और सिंपल लग रही थी।
जॉन ने इस दौरान सिंपल ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी, जिसमें उनका लुक काफी कैजुअल लेकिन असरदार दिखा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नया लुक किसी आने वाली फिल्म या किरदार की तैयारी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन इस पर जॉन या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
फैंस रह गए हैरान
जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूज़र्स ने जॉन के नए लुक की तारीफ की और इसे नेचुरल व मैच्योर बताया, वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। कुछ ने तो यहां तक पूछ लिया कि क्या जॉन ठीक हैं, और कमेंट किया- “बीमार लग रहा है।”
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम लंबे समय से इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में गिने जाते हैं। अपनी डिसिप्लिन्ड लाइफस्टाइल, सख्त वर्कआउट रूटीन और क्लीन डाइट के लिए पहचाने जाने वाले जॉन हमेशा शॉर्टकट फिटनेस के बजाय हेल्दी और सस्टेनेबल फिटनेस पर जोर देते रहे हैं। भले ही वह कभी-कभी लीन फिजीक अपनाएं, लेकिन उनकी ताकत, स्टैमिना और हेल्थ के प्रति कमिटमेंट हमेशा साफ नजर आता है।