SRK: एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड ने शाहरुख खान का उतरवाया चश्मा, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन; देखें Viral Video

शाहरुख खान गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान सुरक्षा जांच के दौरान उनसे सिक्योरिटी ने सनग्लास उतारने को कहा जिसके बाज एक्टर का रिएक्शन वायरल हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Updated On 2026-01-29 19:10:00 IST

गुरुवार को शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।

Shahrukh Khan Video: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान का औरा देखते ही लोग दीवाने हो जाते हैं। गुरुवार तड़के उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वह दुबई के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, लेकिन एक खास वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया और तेजी से वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में शाहरुख खान को एयरपोर्ट की नियमित सुरक्षा जांच से गुजरते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में एक सुरक्षा कर्मी अभिनेता से नियमों के तहत अपना सनग्लास उतारने का अनुरोध करता है। शाहरुख बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत अपना चश्मा उतार लेते हैं और शांति से जांच पूरी होने का इंतजार करते हैं।

इस पूरे दौरान शाहरुख का शांत और विनम्र व्यवहार लोगों को खासा प्रभावित कर गया। सनग्लास हटाने के बाद वह मुस्कुराते हुए नजर आए और जब सुरक्षा प्रक्रिया पूरी हो गई, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में सुरक्षा कर्मी को थपकी देते हुए आगे बढ़ गए।

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की जमकर तारीफ होने लगी। फैंस और यूज़र्स ने उनके विनम्र स्वभाव और नियमों का पालन करने के रवैये की सराहना की। एक यूज़र ने लिखा, “बहुत अच्छा, सभी नागरिकों के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए।” वहीं, दूसरे ने कहा, “कम से कम शाहरुख खान इतने बड़े स्टार होकर भी जमीन से जुड़े हुए हैं।”


एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, “हर किसी को नियमों का पालन करना चाहिए, यह देखकर अच्छा लगा।” वहीं एक फैन ने लिखा, “शाहरुख सर ने जिस तरह से सुरक्षा कर्मी को थपकी दी, उसने उसका दिन बना दिया।”

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट

काम की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान के अलावा रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े सितारे शामिल हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

Tags:    

Similar News

Orry ने इब्राहिम अली खान को कहा 'बेशर्म'!: सारा से लड़ाई के बीच बोले- 'अमृता सिंह ने मुझे मेंटल ट्रॉमा दिया'