Orry ने इब्राहिम अली खान को कहा 'बेशर्म'!: सारा से लड़ाई के बीच बोले- 'अमृता सिंह ने मुझे मेंटल ट्रॉमा दिया'
इंटरनेट सेंसेशन Orry ने हाल ही में इब्राहिम अली खान को ‘बेशरम’ कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। ऑरी ने एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह के साथ झगड़े का खुलासा भी किया।
ओरी ने एक्ट्रेस साराअली खान और उनके परिवार के साथ मतभेद का खुलासा किया।
Orry-Sara ali Khan Fight: कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि का अभिनेत्री सारा अली खान और उनके परिवार के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। ओरी ने हाल ही में सारा और उनकी मां अमृता सिंह पर तंज कसा, साथ ही सारा के फिल्मी करियर और उनके भाई इब्राहिम अली खान को लेकर भी विवादित बयान दिए।
इब्राहिम अली खान को कहा 'बेशर्म'
हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में ओरी नजर आए। जब उनसे पूछा गया, “इंडस्ट्री में बेशरम कौन है?”। ओरी ने जवाब दिया, “इब्राहिम अली खान” साथ ही यह तक कह डाला कि पॉडकास्ट पर उन्हें बुलाया जाना चाहिए। उनका यह बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ और जससे सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें होने लगीं।
पॉडकास्ट में ओरी ने यह भी बताया कि उनकी सारा अली खान के साथ दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई, खासकर अब बंद हो चुके ऐप AskFM पर। उन्होंने कहा कि वे सारा के बारे में कई सवालों के जवाब देते थे, इससे पहले कि उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलते। उनका पहला आमना-सामना न्यूयॉर्क में एक डिनर के दौरान हुआ, जिसे एक सामान्य दोस्त ने आयोजित किया था। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे और उनकी दोस्ती गहरी हो गई।
अमृता सिंह के साथ तकरार
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ओरी ने बताया कि उनकी सारा अली खान के साथ लड़ाई उनकी मां अमृता सिंह की वजह से हुई। ओरी ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले सारा को अनफॉलो कर दिया था और इब्राहिम को तो कई सालों से फॉलो ही नहीं किया। उनका कहना है कि सुलह केवल तभी संभव है जब अमृता सिंह उनसे माफी मांगे।
ओरी ने कहा, “मैं सारा के साथ दोस्त होने का दिखावा नहीं कर सकता, जब मैं यह नजरअंदाज कर रहा हूं कि उनकी मां ने मेरे साथ क्या किया। अगर अमृता सिंह माफी मांगें, तो शायद मैं भविष्य में आगे बढ़ सकूं।”
सारा अली खान के करियर पर तंज
विवाद और बढ़ गया जब ओरी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने आउटफिट पर आए एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए सारा अली खान के करियर का मज़ाक उड़ाया। जब उनसे पूछा गया कि उनके टॉप की प्रिंटेड ब्रा “क्या पकड़े हुए है?” तो ओरी ने कहा, “सारा इली खान के हिट्स।”
ओरी ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ अपमानजनक नहीं कहा। उनका कहना था कि यह सिर्फ मज़ाक था और सारा की फिल्मों को अक्सर लोग मेम्स में बदल देते हैं। उन्होंने जोड़ा, “लोग मुझे बेरोज़गार होने पर भी मज़ाक बनाते हैं। इतना गहरा मत लेना चाहिए।”
ओरी ने सारा और इब्राहिम के अलावा, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पर भी कई बार तंज कसा है, जो अफवाहों के मुताबिक इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं।