रानी मुखर्जी के बयान पर भड़के लोग: बोलीं- 'पत्नी को पति पर आवाज उठानी चाहिए'; सोशल मीडिया में मचा बवाल
अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी की एक टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गईं। घरेलू रिश्तों और जेंडर रोल्स पर बात करते हुए रानी ने कहा कि पत्नियों को पतियों के सामने आवाज़ उठानी चाहिए, जिसपर लोग भड़क गए और इसे गलत बताया।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने रिश्तों और जेंडर को लेकर हालिया बयान दिया जिसपर पर लोगों ने नाराजगी जताई।
Rani Mukerji: अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म 'मर्दानी 3' से स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर विवादों और आलोचनाओं का शिकार बन गई हैं। घरेलू रिश्तों और जेंडर रोल्स पर बात करते हुए रानी ने कहा कि 'पत्नियों को अपने पतियों के सामने आवाज़ उठानी चाहिए'। उनके इस बयान के बाद इंटरनेट पर कई यूज़र्स ने नाराज़गी जताई और लोगों ने माना कि रिश्तों में 'चिल्लाने' को सामान्य नहीं बनाना चाहिए।
रानी मुखर्जी के बयान पर विवाद
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में रानी मुखर्जी ने कहा- “सम्मान की शुरुआत घर से होती है। अगर कोई बच्चा अपनी मां को अपमानित होते देखता है, तो उसे लगता है कि महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक है। इसलिए पिता की ज़िम्मेदारी है कि वे घर में अपनी पत्नी के साथ कैसे पेश आते हैं। अगर मां को सम्मान मिलेगा, तो लड़के भी समझेंगे कि समाज में महिलाओं का क्या दर्जा होना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “तो यह सब घर से शुरू होता है। पिता द्वारा मां पर चिल्लाने जैसी छोटी सी बात भी नहीं होनी चाहिए। मां को पिता पर चिल्लाना चाहिए, यही सही तरीका है।”
सोशल मीडिया पर छिड़ा बवाल
रेडिट और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ने रानी के बयान को लेकर सवाल उठाए। कुछ लोगों का कहना था कि रानी मज़ाक करने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह बात कई बार गलत संदेश दे जाती है। एक यूज़र ने लिखा कि शांति और संवाद की बात क्यों नहीं की जाती, जबकि दूसरे ने कहा कि किसी भी रिश्ते में चिल्लाना सही उदाहरण नहीं हो सकता।
इंटरव्यू के दौरान रानी ने अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार एक लड़के को थप्पड़ मारा था। इसके बाद उन्होंने मज़ाकिया लहजे में अपने पति, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोग उनसे यह न पूछें कि घर में उनके साथ क्या होता है।
'मर्दानी 3' में नजर आएंगी रानी मुखर्जी
काम की बात करें तो रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी 3 को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नज़र आएंगी, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ती दिखेंगी। आयुष गुप्ता द्वारा लिखित और अभिराज मिनवाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। मर्दानी 3 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।