संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी: खिड़कियां, CCTV तोड़कर चुरा ले गए कीमती सामान; दर्ज कराई FIR
एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया और भारी नुकसान पहुंचाया।
संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी की घटना हुई।
Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड अभिनेत्री औक मॉडस संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्महाउस में चोरी और भारी तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। उनका ये फार्महाउस लोनावला के पास टिकोना गांव में पावना डैम के पास स्थित है। 18 जुलाई को संगीता बिजलानी के फार्महाउस में तोड़फोड़ और चीजें बिखरी मिलीं और चोर कई कीमती सामना भी चुरा कर फरार हो गए। एक्ट्रेस ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार महीने से यह फार्महाउस खाली पड़ा था। अभिनेत्री अपने पिता की तबीयत के चलते मुंबई में ही रह रही थीं। फार्महाउस पर उनके साथ दो सहायक मौजूद थीं। संगीता ने बताया कि जब वह 18 जुलाई को फार्महाउस पहुंचीं तो मेन गेट और खिड़कियों की ग्रिल टूटी हुई थीं। एक टेलीविजन गायब था, जबकि दूसरा पूरी तरह टूटा-फूटा था।
ये भी पढ़ें- Kiara Advani Baby Face: बेटी की मुंह दिखाई के लिए इस खास शख्स के घर गईं कियारा आडवाणी
सीसीटीवी तोड़े, सामान चोरी
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि फार्महाउस की ऊपरी मंजिल पूरी तरह तहस-नहस कर दी गई है। सभी बेड तोड़ दिए गए, घरेलू सामान बिखरा पड़ा है और सीसीटीवी कैमरे या तो चोरी हो चुके हैं या फिर तोड़ दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को दी गई शिकायत के बाद, लोनावला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे के ने एक जांच टीम घटनास्थल पर भेजी। पुलिस का कहना है कि संपत्ति को हुए नुकसान और चोरी गए सामान का आकलन पूरा होने के बाद ऑफिशियल एफआईआर दर्ज की जाएगी।
चोरी की घटना पुरानी होने की आशंका
फार्महाउस के पास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की यह घटना संभवतः कई हफ्ते पहले की है। फार्महाउस लंबे समय से बंद और सुनसान था, ऐसे में चोरों ने इसका फायदा उठाया होगा। पुलिस घटना की जांच कर साक्ष्य जुटा रही है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Sangeeta Bijlani: सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का अर्जुन बिजलानी से क्या है रिश्ता? जानिए सच्चाई
कौन हैं संगीता बिजलानी?
संगीता बिजलानी मशहूर मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। 1980 में वह मिस इंडिया रह चुकी हैं। संगीता बिजलानी और सलमान खान का अफेयर 90 के दशक में रहा था। दोनों की शादी होना तय थी लेकिन ऐन वक्त पर वह टूट गई। जिसके बाद संगीता ने 1996 में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। हालांकि 2010 में उनका तलाक हो गया था।