Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना का पहाड़ी लुक, शादी में जाने के लिए परफेक्ट ड्रेस

Kangana Ranaut: विंटर वेडिंग में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लद्दाख की पारंपरिक ड्रेस पहनकर अपने खूबसूरत पहाड़ी लुक से सबका दिल जीता।

Updated On 2025-12-05 17:04:00 IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Image: kanganaranaut)

Kangana Ranaut: भारत में शादी का मौसम सिर्फ रंग-बिरंगी सजावट, संगीत और खुशियों का ही नहीं, बल्कि खूबसूरत परंपराओं का भी मौसम होता है। हर जगह लोग अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों के रंग में रंग जाते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत भी खूबसूरत एहसास का हिस्सा बनीं, जब उन्होंने एक विंटर वेडिंग में शिरकत करते हुए लद्दाख की पारंपरिक ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींच लिया।

लद्दाख की ठंड में परंपरा का रंग

हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह एक पारंपरिक लद्दाखी आउटफिट में नजर आ रही हैं। यह आउटफिट उन्होंने सर्दियों की शादी में शामिल होने के दौरान पहना था। इस दौरान उन्होंने लिखा कि, “भारत में शादी का मौसम हमारी संस्कृति और परंपराओं का हिस्सा बनने का बेहतरीन मौका देता है।

क्या होता है गोंचा?

कंगना ने जो ड्रेस पहनी, उसे लद्दाख में गोंचा कहा जाता है। इसे कई जगहों पर कोस भी कहा जाता है। यह पारंपरिक ड्रेस वहां की महिलाओं की सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ठंडे मौसम में पहनने के लिए यह बेहद उपयुक्त मानी जाती है, क्योंकि इसकी बनावट शरीर को गर्म रखती है और साथ ही परंपराओं को भी खूबसूरती से दर्शाती है।

कंगना का खूबसूरत गाउन लुक

कंगना ने इस खास लुक के लिए मोगोस गाउन चुना। यह गाउन न सिर्फ अपनी चमकदार ग्रीन शेड की वजह से ध्यान खींच रहा था, बल्कि इसकी पारंपरिक बनावट और मॉडर्न फिनिशिंग इसे और भी खास बना रहे थे। गाउन की टेक्सचर ने उनके पूरे लुक को शाही और आकर्षक बना दिया।

शॉल की खासियत

अपने गाउन के साथ कंगना ने एक पारंपरिक मस्टर्ड रंग का शॉल भी कैरी किया। इस शॉल की खूबसूरती और गर्माहट दोनों ने उनके लुक में परंपरा का गहरा रंग जोड़ दिया। बोक शॉल अक्सर लद्दाख की सर्दियों में पहना जाता है और यह उनके पारंपरिक ड्रेस के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाता है।

लद्दाख में पहनी जाने वाली ज्वेलरी

कंगना ने अपने आउटफिट के साथ जो ज्वेलरी पहनी, वह भी लद्दाख की संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा थी। जैसे- बड़े झुमके, पहाड़ी नेकलेस को अपने लुक में शामिल किया। उनका पहाड़ी नेकलेस, जिसमें एक खूबसूरत हरा पेंडेंट और मोतियों का वर्क था। इसने पूरे आउटफिट को मुख्य आकर्षण बन गया।

विंटर वेडिंग में सांस्कृतिक झलक

कंगना रनौत सिर्फ फैशन के लिए नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान के लिए भी जानी जाती हैं। उनका यह लद्दाखी अवतार दिखाता है कि कैसे कोई सेलिब्रिटी किसी क्षेत्र की परंपरा को सम्मानपूर्वक अपनाकर दुनिया के सामने खूबसूरती से प्रस्तुत कर सकता है।

कंगना का यह विंटर वेडिंग लुक सचमुच एक पहाड़ी कहानी जैसा था। जहां गर्म कपड़े, पारंपरिक ज्वेलरी और प्राकृतिक मेकअप एक खूबसूरत सांस्कृतिक तस्वीर पेश कर रहा था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News