Kiara Advani Baby Face: बेटी की मुंह दिखाई के लिए इस खास शख्स के घर गईं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बेटी के माता-पिता बने हैं।
Kiara Advani Baby Face: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। 15 जुलाई को कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। कपल ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ साझा किया। जब कियारा और उनकी बेटी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से किसी खास शख्स के घर जाते देखा गया।
सबको यही लगा कि एक्ट्रेस सीधे अपने घर जाएंगी। लेकिन इस नए पैरेंट्स कपल ने पहले एक खास जगह रुकने का फैसला किया। दरअसल कियारा अपनी नन्ही परी को अपनी मां जेनेवीव आडवाणी के घर ले गई हैं।
ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor Hot Look: एक्ट्रेस करीना कपूर का बीच लुक मचा रहा तहलका, देखिए हॉट अवतार
अस्पताल से बेटी के साथ निकलीं कियारा
हॉस्पिटल से निकलने के बाद जिस गाड़ी में कियारा और उनकी बेटी को देखा गया, वह कुछ समय बाद मुंबई स्थित कियारा के मायके में नजर आई। गाड़ी के शीशे काले थे ताकि मीडिया कैमरे उनकी बेटी की झलक न ले सकें। घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
ये भी पढ़ें- Watch: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां चाहती थीं पोता या पोती? वायरल वीडियो में जानें सच
मीडिया से बेटी की फोटो लेने के लिए किया मना
वहीं कियारा और सिद्धार्थ ने एक बयान जारी कर मीडिया और फैंस से उनकी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "हमारे दिल पूरी तरह से खुशियों से भर गए हैं। हम चाहते हैं कि इस नए जीवन के सफर की शुरुआत हम अपने परिवार के साथ निजी रूप से करें।" कपल ने साफ तौर पर कहा कि वे फिलहाल अपनी बेटी की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं करना चाहते। उन्होंने अपील की "नो फोटो प्लीज़, सिर्फ दुआएं।"

शादी के 2 साल बाद बने पैरेंट्स
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में एक समारोह में शादी की थी। इससे पहले दोनों लगभग 2 साल तक डेटिंग कर रहे थे। दोनों ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था।
