Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन का एयरपोर्ट लुक, देखिए कूल स्टाइल

Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन का एयरपोर्ट पर कूल और कम्फर्टेबल लुक बना चर्चा का विषय। इसलिए जानिए कि, इसे आप कैसे री-क्रिएट कर सकती हैं।

Updated On 2025-12-04 18:33:00 IST

एक्ट्रेस कृति सेनन का एयरपोर्ट पर कूल और कम्फर्टेबल लुक (Image: varindertchawla)

Kriti Sanon: एयरपोर्ट पर सेलिब्रिटीज़ अक्सर ऐसे लुक में स्पॉट की जाती हैं जो कॉन्फर्टेबल भी हो और स्टाइलिश भी। एक्ट्रेस कृति सेनन इन्हीं स्टार्स में से एक हैं, जो अपने सिंपल और क्लासी लुक के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर कृति का बेहद कूल लुक देखने को मिला, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

बता दें, ब्लू चेक शर्ट, व्हाइट टीशर्ट, डेनिम और ओपन हेयर में वह बिल्कुल कूल लग रही थीं। इसलिए आइए जानते हैं कृति के इस एयरपोर्ट लुक की खास बातें और आप इसे कैसे री-क्रिएट कर सकती हैं।

कृति सेनन का एयरपोर्ट लुक

जब बात एयरपोर्ट फैशन की होती है, तो एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा ट्रेंडी आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। इस बार भी उन्होंने आरामदायक और स्मार्ट ऑप्शन चुना, ब्लू चेक वाली शर्ट, जिसके नीचे उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी थी। यह कॉम्बिनेशन हमेशा से "कूल और केज़ुअल" लुक का सबसे आसान और स्टाइलिश तरीका रहा है। कृति ने शर्ट को खुला छोड़ा, जिससे पूरा लुक और भी रिलैक्स्ड दिखाई दिया। यह स्टाइल उन लड़कियों के लिए बहुत अच्छा है जो एयरपोर्ट या ट्रैवल के लिए कम मेहनत वाला लुक चाहती हैं।

डेनिम पैंट पहनी थी

कृति ने सिंपल ब्लू डेनिम पैंट पहनी थी। डेनिम एक ऐसा परिधान है जो किसी भी लुक को तुरंत खूबसूरत बना देता है। सीधी कट वाली डेनिम या मॉम-फिट जींस एयरपोर्ट के लिए हमेशा बेहतर रहती है। यह न सिर्फ आरामदायक होती है, बल्कि लंबे ट्रेवल में भी आपको कंफर्ट देती है।

कृति का नैचुरल ग्लो

कृति ने एयरपोर्ट लुक में बहुत कम मेकअप किया था। उनका नो-मेकअप मेकअप लुक उनके चेहरे को फ्रेश, ग्लोइंग और नेचुरल दिखा रहा था। उन्होंने हल्का न्यूड टोन लिपस्टिक और मस्कारा के साथ पूरे लुक को सिंपल रखा। एयरपोर्ट और ट्रैवल मेकअप में यही चॉइस सबसे बेहतर होती है, क्योंकि यह स्किन को फ्रेश रखता है और भारी मेकअप से होने वाली असहजता से बचाता है।

कृति ने अपने बालों को कैसा रखा

कृति ने अपने बालों को खुला रखा, जो उनके लुक को और भी कैजुअल और सुंदर बना रहा था। ट्रैवल के दौरान हेयरस्टाइल में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती, ओपन हेयर या हल्की वेव्स में स्टाइल किए बाल हमेशा परफेक्ट लगते हैं। अगर आप एयरपोर्ट या रोड ट्रिप पर जा रही हैं तो यह हेयरस्टाइल न सिर्फ आसान है, बल्कि पूरी जर्नी के दौरान कंफर्ट भी देती है।

स्टाइलिश सनग्लासेज पहने थे

कृति ने अपनी आंखों पर स्लीक सनग्लासेज़ लगाए हुए थे। यह एक्सेसरी उनके लुक में स्टाइल का एक अतिरिक्त टच जोड़ रही थी। सनग्लासेज़ किसी भी कैजुअल लुक को तुरंत स्मार्ट बना देते हैं, इसलिए आउटफिट चाहे जितना सिंपल हो, एक अच्छा सनग्लास उसे क्लासी बना देता है। अगर आप भी कृति जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो अपने चेहरे के शेप के अनुसार सनग्लास चुनें, यह फोटो और रियल दोनों में शानदार लगता है।

इस लुक को कैसे री-क्रिएट करें?

  • ब्लू चेक शर्ट पहनें।
  • ]व्हाइट बेसिक टी-शर्ट पहनें।
  • ब्लू डेनिम (मॉम या स्ट्रेट-कट) जींस पहनें
  • कम मेकअप करें।
  • ओपन हेयर रखें।
  • सनग्लासेज जरूर लगाएं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News