Samantha Wedding Pics: लाल साड़ी में दुल्हन बनीं सामंथा, राज ने पहनाई नायाब अंगूठी, शादी की खूबसूरत तस्वीरें Viral
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर 2025 ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी मंदिर में शादी रचाई। सामंथा ने अब अपनी खूबसूरत शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरह हो रही हैं।
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग शादी रचाई। (Photo- Instagram)
Samantha Ruth Prabhu wedding pics: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ शादी रचा ली है। सामंथा और राज पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद कपल ने 1 दिसंबर को ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी मंदिर में करीब 30 मेहमानों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की। अब सामंथा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर राज संग शादी का अनाउंसमेंट किया है।
सामंथा ने अपनी शादी की पहली तस्वीरों की झलक दिखाई है जिसमें मंदिर में राज सामंथा की उंगली में अपनी शादी की अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। तस्वीरों में कपल को पूजा करते, आशीर्वाद लेते और हाथ में हाथ डाले मंदिर प्रांगण में देखा जा सकता है।
सामंथा ने अपनी शादी के दिन लाल साड़ी, सोने के गहने और सफेद फूलों से सजे बाल में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपनी उंगली में काइट‑शेप वाली अंगूठी, मांगलसूत्र और मेहंदी भी दिखाई, जो उनके पारंपरिक और सादगीभरे अंदाज को दिखाता है।
सोशल मीडिया पर सामंथा के इस फोटो डंप के बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है।
सामंथा ने की दूसरी शादी
सामंथा से पहले तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य से उनकी शादी हुई थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद नागा चैतन्य ने सोभिता धूलिपाला से शादी की। वहीं, राज निदिमोरू का अपने पूर्व पत्नी श्यामली डे से 2022 में तलाक हुआ था।