Samantha Wedding: सामंथा रुथ प्रभु ने गुपचुप की दूसरी शादी! डायरेक्टर राज निदिमोरू संग मंदिर में लिए फेरे

साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने निर्देशक राज निदिमोरू संग सीक्रेट वेडिंग कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने कोयंबटूर के लिंग भैरवी मंदिर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के फेरे लिए। जानिए पूरी खबर।

Updated On 2025-12-01 13:00:00 IST

सामंथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर राज निदिमोरू से गुपचुप शादी कर ली।

Samantha Ruth Prabhu Wedding: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने दूसरी शादी कर ली है। खबरों के मुताबिक, निर्देशक राज निदिमोरू संग सामंथा ने गुपचुप तरीके से शादी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों का विवाह सोमवार तड़के ईशा योग केंद्र स्थित लिंग भैरवी मंदिर में हुआ। सामंथा और राज पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा और राज की शादी बेहद निजी समारोह में हुई जिसमें करीब 30 मेहमान शामिल हुए। सामंथा ने शादी के लिए लाल साड़ी पहनी थी, जबकि पूरा समारोह सादगी और आध्यात्मिक माहौल में पूरा हुआ। हालांकि अब तक सामंथा या राज की ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है और न ही उनकी शादी की कोई तस्वीरें सामने आई हैं।

राज की पहली पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट 

इसी बीच राज निदिमोरू की पहली पत्नी श्यामली डे ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है। रविवार देर रात से ही सोशल मीडिया पर खबरें फैलने लगी थीं कि सामंथा और राज शादी करने वाले हैं। इसी बीच, राज की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “डेस्परेट लोग डेस्परेट चीजें करते हैं”। बता दें कि राज और श्यामली का तलाक 2022 में हो चुका था।


सामंथा और राज की नजदीकियां

सामंथा और राज की बढ़ती नज़दीकियों की चर्चा साल 2024 की शुरुआत से ही फिल्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोर रही थी। पिछले एक साल में सामंथा ने खुले तौर पर राज के साथ तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद अटकलें और तेज़ हो गई थीं। कई बार इवेंट में दोनों को साथ भी देखा गया।

बताते चलें, सामंथा की यह कथित तौर पर दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साउथ एक्टर और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी की थी। लेकिन चार साल बाद दोनों अलग हो गए और 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था। बाद में नागा चैतन्य ने अभिनेत्री सोभिता धूलिपाला से 2024 में शादी की।

Tags:    

Similar News