Rekha Black Saree Look: ‘गुस्स्ताख इश्क’’ के प्रीमियर में रेखा का ब्लैक साड़ी लुक, देखें वीडियो

Rekha Black Saree Look: रेखा ने ‘गुस्स्ताख इश्क’ के प्रीमियर में काली साड़ी और जैकेट लुक से सबका ध्यान खींचा। बॉलीवुड सितारों से सजी शाम में सबसे अलग नजर आईं।

Updated On 2025-11-29 13:25:00 IST

Rekha Black Saree Look: फिल्म जगत की चमक‐धमक भरी दुनिया में कुछ पल ऐसे होते हैं जो न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींच लेते हैं, बल्कि लंबे समय तक यादों में बस जाते हैं। बीती रात ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब फ़ातिमा सना शेख और विजय वर्मा की फिल्म 'गुस्स्ताख़ इश्क' का प्रीमियर आयोजित हुआ। मुंबई का यह सितारों से भरा आयोजन पूरी तरह रेखा की मनमोहक उपस्थिति से रोशन हो उठा। मानो पूरा माहौल उनकी अदाओं से महक गया हो।

रेखा की काली साड़ी ने खींचा ध्यान

प्रीमियर की शाम रेड कार्पेट पर सजे कई कलाकारों के बीच रेखा जैसे चमकते सितारे बनकर उभरीं। उनकीकाली साड़ी और उससे मेल खाती लंबी जैकेट उनका अलग ही रुतबा दिखा रहा था। उनकी यह पोशाक परंपरा और आधुनिकता के अनोखे संगम का उदाहरण बन गई। काली साड़ी को उन्होंने बेहद शालीनता से पहना और उसके ऊपर जैकेट पहनकर अपने रूप में नयापन जोड़ दिया।

आंखों पर पहना काला चश्मा

रेखा का हर लुक तभी पूरा माना जाता है जब उसमें आभूषणों की झलक हो। इस बार भी उन्होंने अपनी पहचान को पूरी तरह बनाए रखा। उन्होंने भारी और आकर्षक हार पहना, हाथों में चमकते कंगन सजाए और कानों में खूबसूरत झुमके पहने। उनके चेहरे पर सजी गोल चश्मे की धूप वाली ऐनक ने उनके अंदाज में एक अनोखा स्टाइल जोड़ दिया।

गजरे और मेकअप के साथ किया पूरा लुक

रेखा की पहचान उनके जूड़े और उस पर सजे सुगंधित गजरे से होती है। प्रीमियर में भी उन्होंने यही अंदाज अपनाया। साफ‐सुथरे बन में बंधे बाल, उस पर लगा गजरा और चेहरे पर खूबसूरत मेकअप, सब कुछ मिलकर उन्हें एकदम परफेक्ट रूप दे रहा था। बोल्ड होंठों का रंग और तेज नजरें उनकी खूबसूरती को और उभार रहे थे। ऐसा महसूस हो रहा था मानो रेखा बिना किसी प्रयास के ही पूरे माहौल पर राज कर रही हों।

फिल्म ‘‘गुस्स्ताख इश्क’’ में क्या खास है?

इस रोमांटिक कहानी में फ़ातिमा सना शेख और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके साथ प्रसिद्ध कलाकार नसीरुद्दीन शाह भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

इस फिल्म का निर्देशन विभु पूरी ने किया है। संगीत की जिम्मेदारी विशाल भारद्वाज और सुनीधी चौहान जैसे प्रतिष्ठित नामों ने निभाई है। फिल्म अब प्रदर्शित हो चुकी है और दर्शक इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News