Raveena Tandon: श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की चोरी से वीडियो बनाने पर बिफरीं रवीना टंडन, बोलीं- 'यह निजता का हनन'

श्रद्धा कपूर और उनके बॉयफ्रेंड राहुल मोदी का चोरी से वीडियो बनाना एक क्रू मेंबर को भारी पड़ गया। अब रवीना टंडन ने इस हरकत की कड़ी आलोचना करते हुए इसे निजता का गंभीर उल्लंघन बताया है।

Updated On 2025-07-07 15:24:00 IST

Raveena Tandon: एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उस वायरल वीडियो की कड़ी आलोचना की, जिसमें श्रद्धा कपूर और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की एक फ्लाइट के अंदर गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग की गई थी। रवीना ने इसे ‘गोपनीयता का उल्लंघन’ बताया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में लेखक राहुल मोदी के साथ फ्लाइट में ट्रैवल करती नजर आईं। इस दौरान एक एयरलाइन क्रू मेंबर ने चोरी चुपके दोनों का वीडियो बना लिया, जिसमें वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और श्रद्धा उन्हें अपना फोन दिखा रही हैं। वीडियो के अंत में क्रू मेंबर ने कैमरा श्रद्धा की ओर ज़ूम कर दिया।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स इस पर तीखी प्रतिक्रिया देने लगे। कई लोगों ने इसे 'निजता का उल्लंघन' कहा तो कुछ ने इसे ‘फैन मोमेंट’ बताने की कोशिश की।

रवीना टंडन ने क्या कहा 

जब इंस्टाग्राम पर एक मीडिया पेज ने इस वीडियो को पोस्ट किया, तो रवीना टंडन ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह निजता का उल्लंघन है। क्रू को ऐसा करने से पहले बेहतर तरीके से पता होना चाहिए। सहमति लेनी होगी। क्रू मेंबर्स से ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जाती है।"


रवीना टंडन के इस कमेंट को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है। कई फैंस ने भी कहा कि सेलेब्स भी इंसान होते हैं और उन्हें भी प्राइवेसी चाहिए होती है।

श्रद्धा और राहुल के बारे में

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को पहली बार साथ में पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में एक जोड़े के रूप में देखा गया था। दोनों को जामनगर से लौटते समय मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था।

हाल ही में श्रद्धा ने एक डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसे राहुल मोदी ने रिकॉर्ड किया था। फैंस ने इस वीडियो में राहुल की मौजूदगी को पहचान लिया और कमेंट्स में खूब प्यार लुटाया।

कौन हैं राहुल मोदी?

राहुल मोदी एक पॉपुलर फिल्म लेखक हैं, जिन्हें 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों में स्क्रीनराइटर के तौर पर श्रेय दिया गया है। श्रद्धा कपूर और राहुल की मुलाकात भी 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई।

श्रद्धा कपूर का फिल्मी करियर 

श्रद्धा कपूर को आखिरी बार 'स्त्री 2' में राजकुमार राव के साथ देखा गया था। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की अगली किस्त की रिलीज़ डेट की घोषणा भी हो चुकी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2027 में रिलीज़ की जाएगी।



काजल सोम 

Similar News