43 साल के हुए रणबीर कपूर: वीडियो में फैंस को कहा धन्यवाद; बैकग्राउंड में राहा की आवाज ने जीता दिल
चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर आज 43 साल के हो गए है। जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर फैंस को शुक्रिया अदा किया। वहीं, वीडियो में राहा कपूर की आवाज ने वीडियो को खास बना दिया। फैंस इस क्यूट मोमेंट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Ranbir Kapoor turned 43 today
बॉलिवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने फैंस के लिए एक दिल छू लेने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में रणबीर ने अपने फैंस, दोस्तों और परिवार का उनके प्यार, सपोर्ट और प्यार भरी बर्थडे विशेज के लिए दिल से धन्यवाद कहा। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया-रणबीर की बेटी राहा की प्यारी सी आवाज ‘मामा’ सुनाई दीं। जिसने फैंस का दिल जीत लिया। रणबीर की लाडली राहा की यह छोटी-सी झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही और फैंस इस क्यूट मोमेंट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वीडियो में फैंस को कहा धन्यवाद
अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को धन्यवाद देते हुए वीडियो रिकॉर्ड की। उन्होंने कहा, "मैं इस खास मौके पर आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जन्मदिन पर मुझे जितना प्यार और शुभकामनाएं मिली हैं, उसके लिए दिल से धन्यवाद।"उन्होंने आगे कहा, "आज मैं 43 साल का हो गया हूं, और जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरी दाढ़ी में अब काफी सफेद बाल आ गए हैं , जो हर साल बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन मेरे दिल में बहुत सारा प्यार और शुक्रगुजारी है, अपने परिवार के लिए, दोस्तों के लिए, अपने काम के लिए और सबसे ज्यादा आप सब लोगों के लिए।"
रणबीर ने आखिरी में कहा, "तो धन्यवाद मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए। आप लोग मेरे लिए जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए फिर से शुक्रिया।"
बेटी राहा ने खींचा ध्यान
हालांकि रणबीर का यह वीडियो बहुत प्यारा था, लेकिन असली ध्यान उनकी बेटी राहा कपूर ने खींचा। वीडियो के पीछे (बैकग्राउंड) में राहा की आवाज सुनाई दी, जो अपनी मम्मी आलिया भट्ट से बात कर रही थीं। इसी दौरान वह “मामा” कहकर हल्की सी आवाज में चिल्ला भी पड़ीं।
फैंस ने इस प्यारे पल को तुरंत पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर इसकी खूब बातें होने लगीं। एक यूजर ने लिखा, "बैकग्राउंड में आलिया और राहा की आवाज आ रही है।"
राहा की सुरक्षा के लिए आलिया-रणबीर ने पैपराजी से कहीं थी ये बात
रणबीर और आलिया अपनी बेटी राहा की प्राइवेसी को लेकर हमेशा से गंभीर रहे हैं। कपल ने राहा की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है और पहले भी मीडिया और पैपराजी से अनुरोध किया है कि वे राहा की तस्वीरें न लें। खासकर करीना कपूर खान के घर हुए एक मामले के बाद।उन्होंने मीडिया से की गई अपील में कहा था कि यह कोई कानूनी आदेश नहीं है, बल्कि एक निजी अपील है जिससे उनकी बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें।