रणबीर कपूर का खुलासा: 'मेरा एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, लेकिन आलिया को फॉलो नहीं करने देता'
दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर ने पहली बार अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस प्राइवेट अकाउंट पर सिर्फ कुछ खास लोगों को फॉलो करते हैं और मज़ाक में कहा कि वे आलिया भट्ट को फॉलो नहीं करने देते।
रणबीर कपूर ने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट का खुलासा किया। (photo Via Alia Bhatt- Instagram)
Ranbir Kapoor Instagram Account: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने ‘सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट’ का खुलासा किया। लंबे समय से फैंस यह जानने को उत्सुक थे कि रणबीर सोशल मीडिया पर एक्टिव क्यों नहीं हैं। इस सवाल का जवाब आखिरकार अभिनेता ने खुद दे दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, लेकिन उस पर केवल खास लोगों और कंटेंट को फॉलो करते हैं।
रणबीर बोले- 'मेरे पास प्राइवेट अकाउंट है'
रणबीर कपूर ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरे ऊपर ऑफिशियल इंस्टाग्राम की जिम्मेदारी आए। मुझे लगता है कि मैं खुद को अपनी फिल्मों के ज़रिए पूरी तरह से एक्सप्रेस कर लेता हूं। लेकिन हां, मेरे पास एक प्राइवेट अकाउंट जरूर है, जहां मैं कुछ शानदार लोगों को फॉलो करता हूं।”
इवेंट में रणबीर के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी मौजूद थीं। उन्होंने हंसते हुए बताया कि रणबीर के उस प्राइवेट अकाउंट पर उनकी बेटी राहा के सिर्फ दो वीडियो हैं।
इस पर रणबीर ने मज़ाक में कहा, “मैं आलिया को फॉलो नहीं करने देता। जैसे ही वो मुझे फॉलो करेंगी, सबको पता चल जाएगा कि मेरा अकाउंट है!”
इंटरनेट पर फैली थी ‘सीक्रेट अकाउंट’ की चर्चा
फरवरी 2024 में रेडिट पर कुछ यूज़र्स ने दावा किया था कि उन्होंने रणबीर का प्राइवेट इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) अकाउंट खोज लिया है। बताया गया था कि रणबीर का इंस्टाग्राम हैंडल @Reymar_1528 नाम से चलता है, जिसे उनके करीबी दोस्त अयान मुखर्जी फॉलो करते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अकाउंट से रणबीर रणधीर कपूर, ‘बर्फी’ के निर्देशक अनुराग बसु, और ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को फॉलो करते हैं।
वर्कफ्रंट पर रणबीर
फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नज़र आएंगे, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में साई पल्लवी, सनी देओल, और रवि दुबे के साथ नज़र आने वाले हैं।