Alia and Ranbir: सावन से पहले छुट्टियों पर निकला कपूर परिवार, एयरपोर्ट पर दिखा कैजुअल लुक

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर छुट्टियों के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुए। तीनों का कैजुअल लुक और फैमिली बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Updated On 2025-07-10 16:03:00 IST

बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट जब भी साथ नजर आते हैं, तो फैंस की नजरें उन पर टिक जाती हैं। लेकिन जब इस स्टार कपल के साथ नीतू कपूर भी मौजूद हों, तो वो पल और भी खास बन जाता है। हाल ही में पूरे परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर छुट्टियों के लिए रवाना होते हुए देखा गया, जहां रणबीर, आलिया और नीतू कपूर ने फैमिली गोल्स को बनाकर रखा हुआ है। एयरपोर्ट पर तीनों का स्टाइलिश अंदाज और आपसी बॉन्डिंग ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

एयरपोर्ट लुक कैसा था

रणबीर कपूर, जो हमेशा अपने सादगी भरे लुक के लिए जाने जाते हैं, इस बार भी अपने फैशन सेंस से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने सफेद टी-शर्ट के ऊपर नीला जैकेट और मैचिंग पैंट्स पहना था। साथ ही उन्होंने सनग्लासेस भी लगाए हुए थे, जिससे उनका लुक और भी स्मार्ट लग रहा था। नीतू कपूर का लुक भी कम नहीं था। उन्होंने गहरे नीले रंग का को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसी बीच रणबीर अपनी मां नीतू के साथ एयरपोर्ट पर हंसते-मुस्कराते नजर आ रहे थे।

आलिया ने दिया प्रमोशनल टच

आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक हमेशा चर्चा में रहता है और इस बार भी उन्होंने अपने सिंपल लुक से सबका ध्यान खींचा। आलिया ने सफेद टी-शर्ट, ब्लैक पैंट्स और एक कैप पहनी थी। खास बात यह थी कि उनकी कैप रणबीर कपूर के लाइफस्टाइल ब्रांड "ARKS" को प्रमोट कर रही थी, जो उनके पति के लिए उनका प्यार और सपोर्ट दिखाता है।

रणबीर-आलिया की प्रेम कहानी

आलिया और रणबीर की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रही है। कई सालों तक डेट करने के बाद, दोनों ने अप्रैल 2022 में शादी की थी। इसके कुछ महीनों बाद ही, नवंबर 2022 में उनके घर बेटी राहा का जन्म हुआ था।

फैंस कर रहे हैं अगली झलक का इंतजार

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये फैमिली किस डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि यह एक फैमिली वेकेशन है। एयरपोर्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इस स्टार फैमिली की अगली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News