Coolie Trailer: रजनीकांत की 'कुली' का ट्रेलर कब होगा रिलीज, कहां देखें? यहां जानिए
सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। फैंस इस फइल्म के लिए बेसब्री से इंतजार में हैं। जानिए कब और कहां देख सकते हैं इसका ट्रेलर।
फिल्म 'कुली' में रजनीकांत लीड रोल में नजर आएंगे।
Coolie Trailer Release Date: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'कुली' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मल्टीस्टार कास्ट होगी जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार में हैं। मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। तैयार हो जाइए, क्योंकि कुली का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। जानिए इसकी अधिक डीटेल्स...
कब आएगा ट्रेलर?
शनिवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है। आफको बता दें, 'कुली' का ट्रेलर 2 अगस्त को शाम 7 बजे रिलीज़ होगा। यह ट्रेलर फिल्म के ग्रैंड ऑडियो लॉन्च इवेंट से कुछ समय पहले चेन्नई में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- SRK: शाहरुख खान पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीतने पर हुए भावुक, शेयर किया Video
फिल्म की कहानी
फिल्म 'कुली' की कहानी एक पूर्व सोने के तस्कर देवा के इर्द-गिर्द घूमती है। वो अपने पुराने गैंग को फिर से इकट्ठा करके चोरी की गई विंटेज गोल्डन घड़ियों की मदद से अपनी पुरानी पहचान और रुतबा वापस हासिल करना चाहता है। यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा हेने का वादा करती है।
ये भी पढ़ें- 'द केरल स्टोरी' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो भड़के CM विजयन, जूरी पर लगाए आरोप
'कुली' की स्टारकास्ट
फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। इसका प्रोडक्शन कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे नागार्जुन अक्किनेनी, पूजा हेगड़े, श्रुति हासन, उपेंद्र, किशोर कुमार जी, सत्यराज (बाहुबली फेम), सौबिन शाहिर, मोनिशा ब्लेसी, काली वेंकट, महेन्द्रन, अय्यप्पा पी. शर्मा। इसमें खास कैमियो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का होगा।
फिल्म का म्यूजिक मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो इससे पहले रजनीकांत की 2023 की फिल्म ‘जेलर’ में भी काम कर चुके हैं। ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।