SRK: शाहरुख खान पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीतने पर हुए भावुक, शेयर किया Video

शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता।
X

शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता।

फिल्म 'जवान' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ये शाहरुख के 35 साल के करियर का पहला अवॉर्ड है। अभिनेता ने एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी जताई।

Shahrukh Khan Video: सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' में अपने दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीत है। ये शाहरुख के अब तक के 35 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।

बताते चलें, इस साल विक्रांत मैसी को भी 12th फेल तके लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख और विक्रांत ने इस साल बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

शाहरुख ने जताई खुशी

अपने वीडियो मैसेज में शाहरुख खान ने कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह एक ऐसा पल है जिसे मैं ज़िंदगीभर सहेजकर रखूंगा। इस सम्मान के लिए जूरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मुझे इसके योग्य समझा। यह पुरस्कार किसी फिनिश लाइन की तरह नहीं है, बल्कि सच्चाई दिखाने की जिम्मेदारी है।"

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानिए विनर लिस्ट

डायरेक्टर और टीम का जताया आभार

शाहरुख ने अपनी फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली का धन्यवाद किया। उन्होंने वीडियो में कहा "2023 मेरे लिए बेहद खास साल रहा। राजू सर, सिद (सिद्धार्थ आनंद) और खासकर एटली सर को शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। एटली सर, जैसा आप कहते हैं – यह ‘मास’ है। मेरी टीम मुझे संभालती है, मेरे उतावलेपन और सनक को झेलती है और मुझे हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करती है।" इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को अवॉर्ड डेडिकेट किया।

ये भी पढ़ें- 'द केरल स्टोरी' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो भड़के CM विजयन, जूरी पर लगाए आरोप

फिल्म ‘जवान’ के बारे में
'जवान' साल 2023 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान लीड एक्टर थे। उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे कई बड़े कलाकार नज़र आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story