पंजाब में बाढ़ से तबाही: दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव गोद लिए, मदद के लिए संजय दत्त-सोनू सूद भी आए आगे

पंजाब इस वक्त भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में दिलजीत दोसांझ, संजय दत्त, सोनू सूद जैसे तमाम सितारों ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

Updated On 2025-09-02 15:58:00 IST

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सेलेब्स

Punjab floods 2025: पंजाब में इस समय भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है। भयंकर बाढ़ से नदियां उफान पर हैं और कई गांव व शहर तबाह हो गए हैं। खबर के मुताबिक, अब तक 2.56 लाख से ज्यादा लोग 12 जिलों में बेघर हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में सिनेमा जगत के सितारों ने पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। संजय दत्त, दिलजीत दोसांझ, गुरु रंधावा, सोनू सूद जैसे तमाम सेलेब्स ने आर्थिक मदद की है।

अम्मी विर्क ने गोद लिए 200 परिवार

सिंगर-एक्टर एमी विर्क और उनकी टीम ने 200 परिवारों को गोद लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "अपने लोगों को बेघर देखना दिल तोड़ देने वाला है। हमारा प्रयास सिर्फ आश्रय देने का नहीं, बल्कि उम्मीद, आत्म-सम्मान और दोबारा खड़े होने की ताकत देने का है।"

दिलजीत दोसांझ ने गोद लिए 10 गांव

दिलजीत दोसांझ ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लिया है। उनकी टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रही है, साथ ही जलस्तर कम होने के बाद पुनर्निर्माण पर काम करने का आश्वासन दिया है।

करण औजला, गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा ने की मदद

सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में पशुओं के लिए चारे से भरे ट्रक भेजे हैं। वहीं, करण औजला ने दवाइयां, नावें, राशन और चारा पहुंचाने की व्यवस्था की है।

अभिनेत्री सोनम बाजवा ने राहत संगठनों को डोनेशन दिया है। पंजाब स्थिति तके चलते उनकी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निक्का ज़ैलदार 4’ की रिलीज़ टाल दी गई है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी।

बॉलीवुड से भी मिली मदद

संजय दत्त ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए संवेदना जताते हुए कहा- "पंजाब में आई इस तबाही को देखकर दिल टूट जाता है। मैं हर संभव सहायता करूंगा। बाबा जी सभी को आशीर्वाद दें और सुरक्षित रखें।"

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर कहा- "पंजाब मेरी आत्मा है। चाहे सब कुछ लग जाए, पीछे नहीं हटूंगा। अगर किसी भी तरह की मदद चाहिए हो तो बिना हिचक हमसे संपर्क करें। हम हरसंभव सहायता देंगे। हम पंजाबी हैं, और हार नहीं मानते।"


Tags:    

Similar News