Shefali Jariwala Death News: शेफाली जरीवाला मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, सामने आई मौत की वजह
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। व्रत के दिन लिया गया एंटी-एजिंग इंजेक्शन बना कार्डियक अरेस्ट की वजह? जानिए पुलिस जांच में क्या-क्या सामने आया।
Shefali Jariwala death reason
मशहूर ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। 27 जून की रात अचानक हुए कार्डियक अरेस्ट के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि शेफाली जरीवाला व्रत के दिन एंटी-एजिंग इंजेक्शन लेने के कुछ घंटों बाद ही बेहोश होकर गिर पड़ी थीं।
सूत्रों के मुताबिक, शेफाली बीते सात-आठ वर्षों से नियमित रूप से एंटी-एजिंग दवाएं और इंजेक्शन ले रही थीं। इनका सेवन उन्होंने एक डॉक्टर की सलाह पर शुरू किया था। पुलिस को संदेह है कि इन दवाओं और इंजेक्शन का मिलाजुला असर, विशेषकर व्रत के दिन शरीर में कमजोरी के चलते, कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है।
घटना के समय रात करीब 10 से 11 बजे के बीच शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ी, उनके शरीर में कंपन हुआ और वह बेहोश हो गईं। उन्हें फौरन बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने 8 लोगों के किए बयान दर्ज
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घर से एंटी-एजिंग वायल्स, विटामिन सप्लीमेंट्स और अन्य दवाएं जब्त की हैं। अब तक आठ लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, जिनमें परिवार, घरेलू नौकर और अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि अब तक किसी विवाद या घरेलू झगड़े के संकेत नहीं मिले हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट और मेडिकल लैब जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
शेफाली जरीवाला को 2002 में “कांटा लगा” गाने से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद उन्हें 'कांटा गर्ल' के नाम से जाना जाने लगा। उन्होंने कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया और टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं। इस दुखद घटना ने उनके फैन्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। पोस्टमॉर्टम और लैब रिपोर्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।