Pawan Singh Chhath Song: पवन सिंह ने 'छठी मईया' से की पीएम मोदी की जीत की कामना, रिलीज किया 'घाटे चलले मोदी-नीतीश' गीत
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने छठ पूजा के मौके पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जीत की कामना करते हुए नया गीत ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ रिलीज किया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद पवन सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे।
Pawan Singh Chhath Song
Pawan Singh Chhath Song: भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह इन दिनों अपने नए छठ और चुनावी गीत ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पवन सिंह ने इस गीत के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विजय की कामना की है।
गीत में पवन सिंह कहते हैं —
“छठी माई दीहीं आशीर्वाद रउरा, घाटे चलले हो मोदी जी उठाके दऊरा…”
गीत के बोल अशोक श्योपुरी लिखे हैं, जबकि आवाज खुद पवन सिंह ने दी है। इसे सिंगर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जहां इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
देखें वीडियो
गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे वायरल कर दिया। एक यूजर ने लिखा – “पवन सिंह की आवाज़ दिल को छू जाती है, हर साल का छठ गीत तो पवन सिंह ही लाते हैं।” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया – “पवन भैया ने कह दिया तो अबकी बार भाजपा सरकार… जय मोदी-नीतीश।”
पवन सिंह भले ही इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे, लेकिन उनका प्रचार गीत बीजेपी के लिए एक बड़ा इमोशनल कनेक्ट बना रहा है। उनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ बिहार, बल्कि झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है। सोशल मीडिया पर उनके 5.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।