Hera Pheri 3: परेश रावल ने मांगी थी माफी! 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर प्रियदर्शन का बड़ा खुलासा

परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' में अपनी वापसी की पुष्टि की है। पहले फिल्म से अलग हो चुके परेश अब एक बार फिर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं।

Updated On 2025-07-03 16:46:00 IST

डायरेक्टर प्रियदर्शन ने परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर प्रतिक्रिया दी।

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'हेरा फेरी 3' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय तक फिल्म से बाहर रहने की घोषणा करने के बाद, दिग्गज अभिनेता परेश रावल अब एक बार फिर बाबूराव के आइकॉनिक किरदार में लौट आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक प्रियदर्शन ने इस वापसी के पीछे की बातचीत और कुछ बड़ा खुलासा किया है।

परेश रावल ने मांगी माफी
एक मीडिया से बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि परेश रावल ने उन्हें फोन कर माफी मांगी और फिल्म में दोबारा शामिल होने की बात कही। प्रियदर्शन ने कहा, "अक्षय और परेश दोनों ने कॉल कर बताया कि सब कुछ ठीक हो गया है। लेकिन जब परेश ने कहा, ‘सर, मैं फिल्म कर रहा हूं’, तो मैं चौंक गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं, मेरे मन में हमेशा आपके लिए आदर रहा है। मैं फिल्म छोड़ने के लिए माफी चाहता हूं। कुछ व्यक्तिगत कारण थे।’” उन्होंने आगे बताया कि अक्षय, सुनील और परेश की आपसी बातचीत के बाद सभी मतभेद सुलझा लिए गए हैं।

प्रियदर्शन ने यह भी स्वीकार किया कि हेरा फेरी जैसी कल्ट क्लासिक को दोहराना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं जो भी करूं, हेरा फेरी (2000) को पीछे नहीं छोड़ सकता। दूसरी फिल्म (फिर हेरा फेरी, 2006) एक हॉलीवुड फिल्म की नकल थी और वह उतनी अच्छी नहीं थी। हेरा फेरी उन्हीं तीन लीड किरदारों के बिना हो ही नहीं सकती।” उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में एक फ्लाइट में एक डायमंड कारोबारी और उनके परिवार ने उनसे बाबूराव को वापस लाने की गुज़ारिश की, यह कहते हुए कि “अगर परेश नहीं होंगे, तो वे फिल्म नहीं देखेंगे।”

परेश रावल का विवाद और वापसी
गौरतलब है कि मई में परेश रावल ने कहा था कि वह अब इस भूमिका को करना नहीं चाहते, जिससे उनके फैंस में निराशा फैल गई थी। बाद में यह खबर आई थी कि अक्षय कुमार, जो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, ने परेश पर उनके अचानक फिल्म छोड़ने को लेकर केस कर दिया है।

हालांकि, हाल ही में हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में परेश ने खुद इस बात की पुष्टि की कि वह हेरा फेरी 3 में वापसी कर रहे हैं। अब जब ऑरिजिनल तिकड़ी- अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबूराव) — एक बार फिर साथ आ रही है, तो फैंस की उत्सुकता चरम पर है। 

Tags:    

Similar News