Param Sundari trailer: नॉर्थ का लड़का, साउथ की लड़की... जान्हवी-सिद्धार्थ लाए नोकझोंक भरी लव स्टोरी
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये ट्रेलर मजेदार डायलॉग्स और एंटरटेनमेंट से भरपूर है।
'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज
Param Sundari trailer: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'परम सुंदरी' इस साल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों को टक्कर देने आ रही है। इस फिल्म के गाने पर्देसिया और भीगी साड़ी पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुके हैं और अब परम सुंदरी का ऑफिशियल ट्रेलर भी जारी हो गया है। ट्रेलर में आपको एंटरटेनमेंट के साथ रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा।
रिलीज हुआ 'परम सुंदरी' का ट्रेलर
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम सचदेव की भूमिका में हैं जो दिल्ली का लड़का है। वह केरल पहुंचता है जहां उसकी मुलाकात होती है जान्हवी कपूर से जिसका नाम ‘सुंदरी’ है। शुरुआती मुलाकात से ही दोनों के बीच हल्की-फुल्की छेड़छाड़ और फिल्मी अंदाज़ का रिश्ता बनता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दोनों के बीच पनपती है गलतफहमियां और अलग-अलग कल्चर का टेस्ट।
ट्रेलर में जान्हवी साउथ के सुपरस्टार्स—तमिलनाडु के रजनीकांत, केरल के मोहनलाल, आंध्र के अल्लू अर्जुन और कर्नाटक के यश के बारे में भी डिफरेंस सिखाती हैं। इसी बीच दोनों की लव स्टोरी आपको बेहद अनोखी और खास नजर आएगी।
ये भी पढ़ें- Bheegi Saree Song: 'परम सुंदरी' के नए गाने में जान्हवी कपूर ने गिराई बिजलियां, फैंस को याद आईं श्रीदेवी
फैंस की प्रतिक्रियाएं
फैंस को ट्रेलर पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, "जान्हवी का आखिर का डायलॉग बेहद मजेदार है।" किसी ने कहा, “पुराने बॉलीवुड रोम-कॉम का दौर वापस आ गया है।” वहीं, कई फैंस सिद्धार्थ के लुक की तारीफ करते नजर आए।
कब होगी रिलीज?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का प्रोडक्शन दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन्स के तहत बनी है। 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।