Bheegi Saree Song: 'परम सुंदरी' के नए गाने में जान्हवी कपूर ने गिराई बिजलियां, फैंस को याद आईं श्रीदेवी

'परम सुंदरी' का गाना 'भीगी साड़ी' रिलीज हो गया है।
Param Sundari Song Bheegi Saree: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आएंगे। टीजर और पहले गाने की झलक से फैंस को अंदाजा हो गया है कि ये जोड़ी परेद पर धमाल मचाने वाली है। इसी बीच फिल्म का दूसरा गाना ‘भीगी साड़ी’ रिलीज़ हो चुका है। जान्हवी कपूर ने अपनी अदाओं से इस गाने में बारिश में आग लगा दी है।
जान्हवी की अदाओं ने दिलाई श्रीदेवी की याद
इस गाने में जान्हवी और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है। बारिश की बूंदो में दोनों का डांस मदहोश कर देगा। वहीं जान्हवी के साड़ी लुक ने उनकी मां व दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद दिला दी है।
जान्हवी का लुक और उनकी अदाएं देखकर कई फैंस श्रीदेवी की मिस्टर इंडिया के आइकॉनिक सॉन्ग ‘काटे नहीं कटते’ को याद कर बैठे। एक यूज़र ने लिखा, "पूरा श्रीदेवी 'आई लव यू' वाइब दे रही हैं जान्हवी!" वहीं दूसरे ने कहा, "एक पल को लगा कि श्रीदेवी जी को देख रहे हैं। बस मन मोह लिया।"
म्यूजिक पर फिदा हुए फैंस
गाने को अदनान सामी और श्रेया घोषाल ने गाया है। बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने इस रोमांटिक ट्रैक को कंपोज किया है। गाने में पुराने बॉलीवुड बारिश के गानों की तरह का टच दिया गया है जिसने दर्शकों को 90 के दशक की फिल्मों की याद दिला दी।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ के बारे में
'परम सुंदरी' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें नॉर्थ इंडिया के एक लड़के और साउथ की लड़की से प्यार होता है। रिलीजन और कल्चर के डिफरेंस के बीच दोनों की स्टोरी पनपती है और विलेन बनता है उनका परिवार। फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
