शेफाली को याद कर पराग हुए भावुक: शादी की सालगिरह पर कहा- 'आखिरी सांस तक तुमसे प्यार करूंगा'
अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए शादी की 11वीं सालगिरह पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट में दिल छू लेने वाली बात कही।
शादी की सालगिरह पर शेफाली को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी
Shefali Jariwala: कांटा लगा गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला के दुखद निधन से हर कोई सदमे में है। अभिनेता पराग त्यागी अब भी अपनी पत्नी शेफाली के अचानक हुए निधन के सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। शादी की 11वीं सालगिरह के मौके पर उन्होंने शेफाली को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद किया।
पराग ने शेफाली को भेजा खास मैसेज
पराग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने शेफाली के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी जान, मेरी परी… जब मैंने तुम्हें पहली बार 15 साल पहले देखा, तभी समझ गया था कि तुम ही मेरी हमसफर हो। 11 साल पहले, जिस दिन हम पहली बार मिले थे, उसी दिन तुमने मुझसे शादी करने का फैसला लिया। तुम्हारा शुक्रिया कि तुम मेरी जिंदगी में आईं और मुझे बेशुमार, बेशर्त प्यार दिया, जो शायद मैं डिजर्व भी नहीं करता था।"
पराग ने आगे लिखा, "तुमने मेरी जिंदगी को रंगों और खुशियों से भर दिया, मुझे जिंदगी जीना सिखाया। अब मैं तुम्हारी इन मस्ती भरी यादों को संजोकर जी रहा हूं। आखिरी सांस तक और उसके बाद भी, तुम्हें प्यार करता रहूंगा। 12 अगस्त 2010 से लेकर आखिरी सांस तक, हम हमेशा साथ रहेंगे।"
ये भी पढ़ें- Video Viral: सेल्फी ले रहे शख्स को जया बच्चन ने मारा धक्का, भड़क कर बोलीं- 'क्या कर रहे हो!'
42 की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन
‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। पराग उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई, हालांकि आधिकारिक रूप से कारण की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का कारण ‘रिजर्व’ रखा था। शेफाली ने अपने करियर में ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे टीवी रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था।