Video Viral: सेल्फी ले रहे शख्स को जया बच्चन ने मारा धक्का, भड़क कर बोलीं- 'क्या कर रहे हो!'

सेल्फी लेने आए शख्स पर भड़कीं जया बच्चन
Jaya Bachchan Video: वेटरन एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपेन गुस्सैल रवैये की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति पर भड़कती नज़र आ रही हैं। दरअसल ये शख्स जया बच्चन के बहुत करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद जया बच्चन का आपा खो गया और उन्होंने शख्स को ही धक्का देकर हटा दिया।
जया बच्चन का वीडियो वायरल
ये वीडियो दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जया क्लब के बाहर अन्य सदस्यों के साथ खड़ी हैं। वह शख्स जया बच्चन के करीब आता है और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तभी एक्ट्रेस अपना आपा खो दे ती हैं और उसे धक्का देकर साइड कर देती हैं।
Rowdy Goon Frustrated and Angry Old Lady Jaya Bachchan
— Nandini Idnani 🚩🇮🇳 (@nandiniidnani69) August 12, 2025
Shameful and disgusting behaviour #JayaBachchan pic.twitter.com/P07aIGPctR
वीडियो में जया बच्चन नाराज़ लहज़े में कहती सुनाई देती हैं, “क्या कर रहे हैं आप? व्हाट इज़ दिस?” इसके बाद वह व्यक्ति माफी मांगते हुए दिखाई देता है।
फैंस बोले- 'इतना घमंड क्यों?'
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जया बच्चन के इस रवैये पर आपत्ति जताई। कुछ यूज़र्स का कहना है कि वह आराम से मना कर सकती थीं, धक्का देने की ज़रूरत नहीं थी। एक यूज़र ने लिखा, “जया बच्चन फिर वही कर रही हैं। फोटो से मना करने की बजाय धक्का दे दिया। इतनी घमंड क्यों?” वहीं, कुछ ने उनकी तुलना करते हुए कहा कि अगर किसी बीजेपी सांसद ने ऐसा किया होता, तो बड़ा बवाल मच जाता।
pic.twitter.com/o9mo590qUy #WATCH | In Delhi, Samajwadi Party MP Jaya Bachchan was seen scolding and pushing a man who was trying to take a selfie with her. The video of the incident is now widely circulating. #JayaBachchan #Delhi #viralvideo
— Harshavardhan (@Harshav21320924) August 12, 2025
गौरतलब है कि जया बच्चन पहले भी कई बार मीडिया और पपराज़ी पर गुस्सा ज़ाहिर कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा था कि उन्हें पपराज़ी कल्चर पसंद नहीं है और वह तभी तस्वीरें खिंचवाना पसंद करती हैं जब किसी कार्यक्रम का हिस्सा हों।
जया बच्चन की आगामी फिल्म
फिल्मी करियर की बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आई थीं। वह अगली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी के साथ ‘दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग’ में दिखाई देंगी, जिसकी रिलीज़ 2025 में होने की संभावना है।
