Panchayat 5 Release Date: 'पंचायत सीजन 5' का हुआ ऐलान, रिलीज डेट भी आई सामने; जानें क्या है खास
वेब सीरीज ‘पंचायत’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीजन 4 की जबरदस्त सफलता के बाद प्राइम वीडियो और TVF ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि ‘पंचायत सीज़न 5’ भी जल्द रिलीज होगा।
'पंचायत सीजन 5' की रिलीज डेट से उठा पर्दा
Panchayat Season 5 Announcement: पंचायत सीजन 4 इस साल की सबसे चहेती वेब सीरीज बन चुकी है। लगातार 4 सीजन से रिकॉर्डतोड़ सफलता पा रही इस सीरीज के नए सीजन के लिए दर्शक इंतजार में है। इसी बीच मेकर्स ने फैंस की भारी डिमांड पर पंचायत सीजन 5 का ऐलान कर दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो और TVF (द वायरल फीवर) ने आधिकारिक तौर पर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का अगला भाग यानी सीजन 5 का अनाउंसमेंट किया है साथ ही इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है।
यह घोषणा सीजन 4 की जबरदस्त सफलता और दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद सामने आई है, जिसने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देकर सीरीज के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है। तो आपको बता दें, पंचायत का सीजन 5 साल 2026 में रिलीज होगा।
दर्शकों से मिला ज़बरदस्त प्यार
‘पंचायत सीजन 4’, अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 24 जून 2025 को रिलीज हुआ था। इसने ना सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दर्शकों का दिल जीता है। शो को 180 से अधिक देशों में स्ट्रीम किया गया और लॉन्च के दिन यह 42 से ज़्यादा देशों के प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहा।
भारत में हर कोने तक पहुंचा 'पंचायत'
भारत में यह शो 95% पिन कोड क्षेत्रों में देखा गया, और प्रीमियर के पहले हफ्ते में ही यह नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बन गया। शो ने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएई जैसे देशों में भी दर्शकों को खासा प्रभावित किया।
किरदारों ने छोड़ी गहरी छाप
सीजन 4 में जितेंद्र कुमार (अभिषेक), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधानी जी), फैसल मलिक (प्रहलाद), और आशोक पाठक (बिनोद) जैसे कलाकारों की दमदार मौजूदगी देखने को मिली। बिनोद का किरदार इस सीजन में खासा चर्चित रहा, जिसकी भावनात्मक गहराई और प्रस्तुति ने क्रिटिक्स का भी दिल जीता। ‘पंचायत’ के क्रिएटर दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार हैं, जबकि निर्देशन दीपक मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।
‘पंचायत’ को 2023 में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में सर्वश्रेष्ठ ओटीटी सीरीज का पहला अवॉर्ड मिला था।
2026 में फिर लौटेगा फुलेरा का कारवां
‘पंचायत सीज़न 5’ की रिलीज़ अब तय हो चुकी है, और फैंस 2026 में एक बार फिर फुलेरा गांव की जिंदगी, राजनीति और रिश्तों की अनोखी दुनिया में लौटने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।